अदालत ने दिए 1500 रुपये और आइडी रिलीज करने के आदेश

कस्बा टीकरी निवासी दुष्यंत अपने साथी विपिन राठी के साथ बाइक से गत 25 फरवरी को पकड़ा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 11:42 PM (IST)
अदालत ने दिए 1500 रुपये और आइडी रिलीज करने के आदेश
अदालत ने दिए 1500 रुपये और आइडी रिलीज करने के आदेश

बागपत, जेएनएन। कस्बा टीकरी निवासी दुष्यंत अपने साथी विपिन राठी के साथ बाइक से गत 25 फरवरी 2020 को शाम सात बजे कस्बा दोघट से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में चार बदमाशों ने हथियारों से बल पर उनसे लूटपाट की थी।

पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर केस का राजफाश कर दिया था, लेकिन पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई बरामद रकम व सामान पीड़ितों को नहीं दिया। इसकी अदालत में अर्जी दाखिल की गई। पीड़ित के अधिवक्ता सतेंद्र दांघड़ के मुताबिक अदालत ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए दोघट थाना प्रभारी को पीड़ित युवक दुष्यंत के 1500 रुपये और आईडी अवमुक्त करने आदेश दिए है। उधर थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि अदालत के आदेश का पालन किया जाएगा। अधिवक्ता चलाएंगे जागरूक अभियान

जिला बार एसोसिएशन की एक मीटिग गुरुवार को हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही जागरूक अभियान चलाया जाएगा। इसकी अध्यक्षता एडवोकेट इफ्तखार हसन व संचालन एडवोकेट धर्मेंद्र काठा ने किया। इस मौके पर लोकेंद्र सिंह, रामकुमार राठी, नरेंद्र सिंह मान, चमनलाल उर्फ यूनुस खां, अरविर तोमर, कुलदीप, सतेंद्र दांघड़ आदि मौजूद रहे। चोरी के बाइक संग युवक गिरफ्तार

सिघावली अहीर पुलिस ने पिलाना रोड से आरोपित युवक गौरव निवासी ग्राम बाघू को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक और चाकू बरामद किया गया। ं यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

गुरुवार को उपसंभागीय विभाग की ओर से यातायात सप्ताह का शुभारंभ किया गया।

एआरटीओ सुभाष राजपूत ने कहा कि यातायात सप्ताह के अंतर्गत जिले के मुख्य रास्तों और चौराहों पर बैनर लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एलईडी वैन को रवाना किया गया। इसी दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके पश्चात अभियान के अंतर्गत एआरटीओ व यातायात प्रभारी की ओर से चेकिग अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों 32 वाहन चालकों का चालान किया गया।

chat bot
आपका साथी