सामूहिक विवाह..परिणय सूत्र में बंधे 85 जोड़े

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को ब्लाक मुख्यालयों पर बेटियों की शादी धूमधाम से की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:41 PM (IST)
सामूहिक विवाह..परिणय सूत्र में बंधे 85 जोड़े
सामूहिक विवाह..परिणय सूत्र में बंधे 85 जोड़े

बागपत, जेएनएन। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को ब्लाक मुख्यालयों पर बेटियों की शादी धूमधाम से की। पंडित जी ने फेरे कराए तो मौलाना साहब ने निकाह पढ़ाया। इसके बाद दावत में बारातियों तथा घरातियों को लजीज व्यंजन परोसे गए। वहीं, कुल 85 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। इन्हें अधिकारियों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने उनके सफल दांपत्य का आशीर्वाद दिया। बड़ौत में 27 जोड़ों की शादी

-रविवार को ब्लाक बड़ौत में आयोजित समाराह में बड़ौत व बिनौली व छपरौली ब्लाक के अंतर्गत गांवों में रहने वाले 27 जोड़ों की शादी और निकाह हुए। बीडीओ ज्योति बाला ने बताया कि सुबह पौने दस बजे सामूहिक शुरू हुए। महावतपुर बावली गांव की कोमल पुत्री चंद्रभान, हसनपुर जिवानी गांव की शालू कुमारी पुत्री प्रदीप और बिजरौल गांव की रहने वाली तब्बुसम पुत्री शाजिद का निकाह हुआ। बड़ौत ब्लाक के 16, बिनौली ब्लाक के आठ और छपरौली ब्लाक के नौ जोड़ों की शादियां और निकाह कराए गए। प्रत्येक वधू के खाते में 35 हजार रुपये भेजे गए तथा 10 हजार रुपए का सामान दिया गया। एडीएओ पंचायत सुधीर तोमर, एडीओ समाज कल्याणा सुधीर पंवार मौजूद रहे।

---

खेकड़ा में धूमधाम से हुई शादी

खेकड़ा ब्लाक कार्यालय पर विवाह कार्यक्रम हुआ। खेकड़ा के 14 तथा बागपत ब्लाक के नौ जोडे परिणय सूत्र में बांधे। साक्षी संग शेखर, राधा संग प्रवीण कुमार, मुनिया संग टिकू, शोभा संग गौरव, पूजा शर्मा संग राहुल शर्मा, सुनिता संग सतेंद्र, प्रियंका संग प्रदीप, प्रीति संग रोहित, शालू संग रोहित, नीलम संग अरुण तथा तन्नू संग रिकू ने सात फेरे लिए। वहीं परवीना संग शादाब, रुखसार संग सलीम, शबनम संग आसिफ खान का निकाह कराए। नवदंपती को आशीर्वाद के साथ सरकार से मिलने वाला सामान दिया। बीडीओ अक्षय बालियान तथा परमेंद्र धामा मौजूद रहे। पिलाना में हुआ समारोह

पिलाना ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहि 29 जोड़ों की धूमधाम से शादी की गई है। बीडओ दिनेश कुमार अरुण ने बताया कि पंडितजी ने फेरे किए व मौलाना निकाह कराया है। इस दौरान बारातियों तथा घरातियों को दावत खिलाई। एडीओ भूपेंद्र सिंह, दीपक तोमर, नितिन शर्मा, अरविद, नूरदीन आदि मौजूद रहे।

---------

इनकी हुई शादी

-जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका ने बताया कि जिले में कुल 85 जोड़ों की शादी हुई जिनमें 22 मुस्लिम तथा 63 हिदू बेटियां हैं।

------------

chat bot
आपका साथी