फिर बढ़ा संक्रमण, 17 लोग आए पाजिटिव

जिले में कोरोना का वायरस फिर से फैलना शुरू हो गया है। लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:18 PM (IST)
फिर बढ़ा संक्रमण, 17 लोग आए पाजिटिव
फिर बढ़ा संक्रमण, 17 लोग आए पाजिटिव

बागपत, जेएनएन। जिले में कोरोना का वायरस फिर से फैलना शुरू हो गया है। लोगों की लापरवाही से वायरस बढ़ता जा रहा है। सीएमओ डॉ. आरके टंडन ने बताया कि कोरोना का एक बार फिर वायरस फैल गया है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 17 लोग पॉजिटिव मिले है। आठ लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। उन्होंने बताया कि मौसम बदलने से परेशानियां बढ़ जाएगी। लोगों को अभी से सावधानियां बरतने की जरूरत है। कोविड-19 का पालन करने पर ही कोरोना को हराया जा सकता है। घर से निकलने पर चेहरे पर मास्क जरूर लगाए। शारीरिक दूरी का पालन कर कार्य करें। भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने से बचे। साबुन से बार-बार हाथ धोएं। उन्होंने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थो का सेवन करें। खांसी, बुखार, जुकाम और गले में दिक्कत होने पर कोरोना की जांच कराए। इस तरह के लक्षण दिखाए देते ही अपने परिवार से दूरी बनाकर उन्हें सुरक्षित करें।

chat bot
आपका साथी