साहब..लापरवाही भारी पड़ सकती है

कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है लेकिन लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:33 PM (IST)
साहब..लापरवाही भारी पड़ सकती है
साहब..लापरवाही भारी पड़ सकती है

बागपत, जेएनएन। कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं। अभियान का भी कोई डर नहीं है। बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं। बड़ी लापरवाही रोडवेज और प्राइवेट बसों में बरती जा रही है। प्रशासन को यहां भी अभियान चलाने की जरूरत है।

मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। पुलिस और प्रशासन अब तक लापरवाही बरतने पर 12200 लोगों पर 22 लाख रुपये जुर्माना लगाकर वसूली कर चुका है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। सीएमओ डॉ. आरके टंडन ने लोगों से मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाने तथा हाथ सैनिटाइज करने की अपील की। लोगों को जागरूक होकर ही कोरोना से मुक्ति पा सकते हैं।

--------

आयुर्वेद के काढ़े से

मिलेगा लाभ

आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. एमके कौशिक ने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेद का काढ़ा के का हर रोज सेवन करें। घर पर भी काढ़ा तैयार कर सकते है। आयुर्वेद के नुस्खों से काफी हद तक कोरोना से मुक्ति मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी