10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज लोग इसकी चपेट में लोग आते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:07 AM (IST)
10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले
10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

बागपत, जेएनएन। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज लोग इसकी चपेट में आते जा रहे है। शुक्रवार को आई कोरोना की रिपोर्ट में भी दस लोग संक्रमित मिले है। सभी को कोविड-19 अस्पताल अग्रवाल मंडी टटीरी और खेकडा में भर्ती करा दिया गया है। लगातार मिल रहे केस से स्वास्थ्य विभाग भी टेंशन में है। टीम लगाकर संबंधित क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। वहीं सीधे संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। जिले में अब 428 पॉजिटिव केस हो गए, जिनमें एक्टिव केस 149 है। 14 लोग ठीक हो गए है जिनकी संख्या अब 273 हो गई है। जबकि छह लोगों की मौत हो चुकी है। 15 लाख की आबादी के सापेक्ष जिले में 0.02853 प्रतिशत केस मिले है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. भुजवीर सिंह ने बताया कि 763 लोगों के नमूने लेकर जांच की गई थी। जिसमें दस लोग पॉजिटिव मिले है। 68 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

--सीएचसी बागपत के अधीक्षक डॉक्टर विभास राजपूत द्वारा लॉयन अभिमन्यु गुप्ता के अनुरोध पर अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में टीम को भेजकर 68 लोगों के कोरोना की एंटीजन किट से जांच की गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। लॉयन पंकज गुप्ता, लॉयन दीपक गोयल का सहयोग रहा। टीम में अनिल कुमार, लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र सिंह, लैब टेक्नीशियन आशुतोष, दिनेश कुमार, एएनएम निर्मला देवी का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी