एएनएम समेत 26 लोग कोरोना पॉजिटिव

कोरोना लगातार जिले में संक्रमण कर दस्तक दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:05 AM (IST)
एएनएम समेत 26 लोग कोरोना पॉजिटिव
एएनएम समेत 26 लोग कोरोना पॉजिटिव

बागपत, जेएनएन। कोरोना लगातार जिले में संक्रमण कर दस्तक दे रहा है। बागपत सीएचसी की एएनएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके समेत 26 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। सभी को कोविड-19 अस्पताल खेकड़ा और अग्रवाल मंडी टटीरी में भर्ती कराया गया है।

जिले में अब 365 पॉजिटिव केस हो गए हैं। एक्टिव केस 125 हो गए हैं। जबकि रविवार को 20 लोग स्वस्थ हो गए है, ठीक होने वालों की संख्या 236 हो गई है। चार लोगों की मौत हो चुकी है। 15 लाख की आबादी के सापेक्ष जिले में 0.0243 प्रतिशत केस मिले हैं। कोरोना के नोडल डॉ. भुजवीर सिंह ने बताया कि एएनएम समेत जिले में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। एंटीजन किट से 638 और एनटीपीसीआर यानी लैब को भेजे जाने वाले 669 लोगों के नमूने जांच को भेजे हैं। सीधे संपर्क में आने वालों के क्वारंटाइन कराने के बाद नमूने लिए जाएंगे। वहीं होम क्वारंटाइन भी कराया गया है। बागपत में चार कोरोना के संक्रमित लोग

--सीएचसी अधीक्षक विभाष राजपूत ने बताया कि बागपत क्षेत्र में गौरीपुर जवाहरनगर में दो, मुगलपुरा में एक और शहर की भजन बिहार गली नंबर छह में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। स्वजनों को क्वारंटाइन कराने के बाद नमूने जांच को भेजे जाएंगे। पड़ोस के लोगों को होम क्वारंटाइन करा दिया है। सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया गया है। मोहल्ले का सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए टीमें बना दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी