कोरोना काल ने भर दी खाकी की झोली

कोरोना वायरस ने हर तरफ कहर बरपा रहा है। इससे निजात पाने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 10:32 PM (IST)
कोरोना काल ने भर दी खाकी की झोली
कोरोना काल ने भर दी खाकी की झोली

बागपत, जेएनएन। कोरोना वायरस ने हर तरफ कहर बरपा रहा है। इससे निजात पाने के लिए लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना काल में खाकी की खूब झोली भर रही है। मास्क न लगाने पर 41,352 लोगों के चालान कर पुलिस 61,19,700 रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है। पुलिस विभाग का कहना है कि हम नहीं चाहते की किसी को कोई परेशानी हो। इसके बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं।

कोरोना काल से जूझते हुए आमजन को 13 माह से अधिक समय हो चुका हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार अलग-अलग तरीके अपना रही है। लाकडाउन व्यवस्था लागू की गई। कोविड-19 गाइडलाइन बनाई गई। घर से बाहर निकले पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य किया गया। दो गज की सामाजिक दूरी रखने की सलाह दी गई, ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले। पुलिस व प्रशासनिक अफसर लगातार अनुरोध कर रहे हैं कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करे, लेकिन कुछ लोग समझने के लिए जरा भी तैयार नहीं हैं। जो जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करते हैं। पुलिस अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है। पुलिस ने मास्क न लगाने पर अब तक 41,352 लोगों के चालान कर 61,19,700 रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है। एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। 67 लोगों के किए चालान

पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर मास्क न लगाने पर 67 लोगों के चालान कर 6,700 रुपये का जुर्माना वसूला।

chat bot
आपका साथी