मतदाता जागरूकता के लिए करार्इं प्रतियोगिताएं

सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में गुरुवार को कला विभाग में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:58 PM (IST)
मतदाता जागरूकता के लिए करार्इं प्रतियोगिताएं
मतदाता जागरूकता के लिए करार्इं प्रतियोगिताएं

बागपत, जेएनएन। सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में गुरुवार को कला विभाग में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर, रंगोली, फेस पेंटिग, स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डा. अनिल कुमार ने बताया कि रंगोली में विधि महेश्वरी व लायबा फारूखी प्रथम रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में चारु प्रथम, ईशू द्वितीय, विनीता तृतीय रही। स्लोगन प्रतियोगिता में ईशु प्रथम, शाहीना द्वितीय, बादल चौधरी तृतीय रहे। फेस पेंटिग में दिशा प्रथम, साक्षी द्वितीय, अर्चना रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डा. अरविद वर्मा, डा. उधम सिंह, गुरदास, डा. अनिल शर्मा, डा. बबली चौधरी, डा. कुलदीप त्यागी, डा. राजीव चौहान, डा. सुशील रहे।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी डीआइओएस रविद्र सिंह, अंतरिक्ष, रामनिवास, ज्वाला प्रसाद, सुनीता रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविद वर्मा ने किया। डा. प्रदीप ढाका, डा. अंजली, डा. प्रशांत रूहेला, डा. पूनम चौहान, तरुण चौहान, सीमा तोमर, डा. जगत सिंह, डा. अनुपमा का सहयोग रहा। छात्राओं को आपदा में सुरक्षा की दी जानकारी

श्री शांति सागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज में गुरुवार को छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षक आशुतोष अग्रवाल ने छात्राओं को आपदा प्रबंधन जैसे बाढ़ आना, आग लगना, भूकंप, बिजली गिरना व गैस सिलेंडर में आग लगना जैसी विकट स्थितियों के निवारण के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने छात्राओं से आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनके छात्राओं द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या चित्ररेखा जैन को मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा से संबंधित सीडी भेंट की गई। इस मौके पर सुधा जैन, हिदी प्रवक्ता, ऋषभ जैन आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी