ओलिंपिक दिवस के मौके पर स्टेडियम में स्पर्धाएं

ओलिंपिक दिवस के मौके पर जिला खेल स्टेडियम में जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:33 PM (IST)
ओलिंपिक दिवस के मौके पर स्टेडियम में स्पर्धाएं
ओलिंपिक दिवस के मौके पर स्टेडियम में स्पर्धाएं

बागपत, जेएनएन। ओलिंपिक दिवस के मौके पर जिला खेल स्टेडियम में जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। आयोजकों का कहना है कि इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।

प्रतियोगिता में जिले के 85 बालक बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्यातिथि रामपाल सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को सदैव खेल भावना से ही खेलना चाहिए। बालक वर्ग लंबी कूद में जयंत चौधरी प्रथम, श्याम द्वितीय व अमन तृतीय रहे। बालिका वर्ग में चित्रा प्रथम, प्रांशु शर्मा द्वितीय व सरिता तृतीय रहीं। गोला फेंक बालक वर्ग में शुभम प्रथम, तुषार द्वितीय, जतिन कौशिक तृतीय रहे। दौड़ के दो किमी में पंकज व एक किमी में मनोज कुमार प्रथम रहे। बालक वर्ग 400 मी. में कामिल प्रथम, तालिब द्वितीय व सिद्धांत तृतीय, 100 मी. में कुणाल प्रथम, नितिन द्वितीय तथा साहिल तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 400 मी. में गुरुवाणी प्रथम, इसाराना द्वितीय, गरिमा तृतीय जबकि 100 मी. में चित्रा प्रथम, प्रांशु द्वितीय व सरिता तृतीय स्थान पर रहीं। कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप, नरेश कुमार, रामचंद्र, राजेश गौड़, समरकांत, जितेंद्र कौशिक, सचिन धामा, पूजा चौधरी आदि का सहयोग रहा। आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई कार्यक्रम

संभव योजना के अंतर्गत गोद भराई कार्यक्रम में सरूरपुर कलां गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिला ज्योति व अनुचिता की गोद भराई की।

डीपीओ विपिन मैत्रेय, प्रभारी सीडीपीओ मुमताज रिजवी ने महिलाओं को गर्भावस्था के समय सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। छह माह पूरे कर चुके बच्चे विश्वास व नक्ष को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रचना शर्मा, मुकेश देवी, सहायिका सविता देवी, रेखा जैन आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी