मंडलायुक्त ने की कोविड टीम 9 के काम की समीक्षा

मंडलायुक्त ने कोविड टीम -9 के कामकाज की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:16 PM (IST)
मंडलायुक्त ने की कोविड टीम 9 के काम की समीक्षा
मंडलायुक्त ने की कोविड टीम 9 के काम की समीक्षा

बागपत, जेएनएन। मंडलायुक्त ने कोविड टीम -9 के कामकाज की समीक्षा की। साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों से आनलाइन वीडियो काल कर वार्ता कर पूछा कि इलाज ठीक हो रहा है या नहीं। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कोरोना नियंत्रण को गांव-गांव सैनिटाइजेशन कराने व लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों को नियमों का पालन करने को कहें।

शुक्रवार को मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने विकास भवन में स्थित कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। बाद में प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मेरठ मंडलायुक्त ने कोविड टीम 9 के कामकाज के बारे में जानकारी हासिल की। अधिकारियों ने बताया कि गांव-गांव सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। साथ ही मेडिसिन किट भी बांटी जा रही है। टेलीमेडिसिन के जरिए मरीज चिकित्सकों से सलाह ले रहे हैं। मंडलायुक्त ने कोविड कंट्रोल रूम से वीडियो काल के माध्यम से कोविड अस्पतालों में उपचाराधीन व होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से वार्ता की। मंडलायुक्त ने मरीजों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुख-सुविधाओं का फीडबैक लिया। मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जनपद में कोविड टीकाकरण वृहद स्तर पर कराने के निर्देश दिए। बाद में मंडलायुक्त ने कोल्ड चेन रूम में निरीक्षण कर कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की। मंडलायुक्त ने कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम राजकमल यादव, सीडीओ अभिराम त्रिवेदी, सीएमओ डा. आरके टंडन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी