धूप में सुधरी पारे की सेहत

ठंड जारी है लेकिन सूरज निकलने से गलन फुर्र हो गई। दोपहर में घरों से लेकर बाहर तक लोग धूप सेंकते दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:56 PM (IST)
धूप में सुधरी पारे की सेहत
धूप में सुधरी पारे की सेहत

बागपत, जेएनएन। ठंड जारी है, लेकिन सूरज निकलने से गलन फुर्र हो गई। दोपहर में घरों से लेकर सरकारी दफ्तरों के परिसरों तक में लोग धूप सकते दिखे। दिनभर धूप निकलने से पारे की सेहत सुधरी है। न्यूनतम तापमान 6.2 व अधिकतम 23. 4 डिग्री सेल्सियस रहा है।

मौसम साफ रहने तथा धूप निकलने से बाजारों और सरकारी दफ्तरों में बुधवार को खासी चहल पहल रही। बाजारों में ग्राहकों के उमड़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले दिखे। सर्वाधिक राहत उन हजारों किसानों तथा मजदूरों को मिली जो अल सुबह खेतों में गन्ना कटाई करने तथा दूसरे काम पर जाते हैं।

मौसम में गर्माहट रहने से बेसहारा गोवंश के साथ तमाम पशुओं को ठंड से निजात मिली। हालांकि सुबह और शाम को लोगों पर ठंड की मार अवश्य पड़ी। हर और सुबह और शाम बाजारों में अलाव जलते नजर आए हैं। सीएचसी बागपत के अधीक्षक

डा. विभाष राजपूत ने कहा कि तीन-चार दिनों से कोहरा पड़ रहा तो कभी धूप निकल रही, वह लोगों को नजला, खांसी और बुखार का रोगी बना सकती है। भले गलन न हो लेकिन लोग ठंड से पहले की तरह ही बचाव करते रहे। प्रदूषण की मार

बदलते मौसम में वायु प्रदूषण भी कहर बरपाने में कसर नहीं छोड़ रहा है। बुधवार को बागपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स 291 रहा है। पांच गांवों का ड्रोन से सर्वे

सर्वेक्षण व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को क्षेत्र के पांच गांवों की घरौनी तैयार करने के लिए ड्रोन से सर्वे किया गया।

केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी तैयार होनी है, जिसमें आबादी में बने मकानों का ब्यौरा दर्ज होगा। इससे गांवों के लोगों को फायदा होगा। भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीम प्रभारी रवि मुदगल व राजस्व विभाग के लेखपाल रवि कुमार, मुकुल कुमार, रामेश्वर दयाल व अंकित कुमार आदि की टीम ने माखर, जौहड़ी, आरिफपुर खेड़ी, अंगदपुर और बड़ावद समेत पांच गांवों की आबादी का ड्रोन से सर्वे कर डाटा तैयार किया। इस दौरान गलियों में चूना डाला गया था।

chat bot
आपका साथी