अब लगा कि ठंड आ गई जनाब..
मौसम का मिजाज बदलने से बुधवार को पहली बार लगा कि अब ठंड आ गई।
बागपत, जेएनएन। मौसम का मिजाज बदलने से बुधवार को पहली बार लगा कि अब ठंड आ गई। धूप भी दिनभर स्माग के पीछे छुपी रही और मामूली बूंदा-बांदी भी हुई, जिससे लोगों को दोपहरी में कहते सुना गया कि आज अहसास कराया ठंड ने। वरना हाफ स्वेटर से काम चल रहा था, लेकिन अब जर्सी और अन्य गर्म कपड़े पहने को मजबूर होना पड़ा है। 62 अंकों का उछाल आने से बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 380 पर पहुंच गया, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में है। बीमार हो रहे लोग
ठंड बढ़ने के साथ वायु प्रदूषण में आए उछाल से लोग नजला, जुकाम, वायरल बुखार, निमोनिया आदि बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने कहा कि ठंड बढ़ने और हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण अब
हार्ट अटैक, पैरालाइसिस और श्वास संबंधी रोगों का खतरा बढ़ गया। लोग बिना मास्क पहने घर से कतई न निकले। प्रदूषण वाले स्थान पर जाने से बचें। सुबह आठ बजे से पहले मार्निंग वाक पर निकलने से बचें। ध्रूमपान कतई न करें। अस्थमा रोगी अपने साथ इन्हेलर रखें। बढ़ी गर्म कपड़ों की खरीद
-बुधवार को जैसे ही ठंड ने कंपाया वैसे ही लोगों की दुकानों पर गर्म कपड़े खरीदने को लाइन लगी रही। व्यापारी उदय सिंह चौहान, प्रेम कुमार और राहुल शर्मा ने कहा कि अन्य दिनों के मुकाबले बुधवार को जर्सी, जैकेट, कोट, मफलर, ऊनी टोपे व अन्य गर्म कपड़ों की अच्छी बिक्री हुई है। एक्यूआइ स्थिति
-बुधवार 382
-मंगलवार 318
-सोमवार 266
-रविवार 205
-शनिवार 297
-शुक्रवार 292
-----------
बुधवार को
-पीएम-2.5-370
-पीएम-10-179