सीएमओ करते रहे इंतजार, नहीं पहुंचे पीएचसी प्रभारी

बुखार और डेंगू से त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन डाक्टर हैं कि लापरवाही से बाज नहीं आ रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:21 PM (IST)
सीएमओ करते रहे इंतजार, नहीं पहुंचे पीएचसी प्रभारी
सीएमओ करते रहे इंतजार, नहीं पहुंचे पीएचसी प्रभारी

बागपत, जेएनएन। बुखार और डेंगू से त्राहि-त्राहि मची हुई है, लेकिन डाक्टर हैं कि लापरवाही बरतने में कसर नहीं छोड़ रहे। सीएमओ के सामने धनोरा सिल्वरनगर पीएचसी के प्रभारी की लापरवाही उजागर हो गई। स्टाफ ने बताया डाक्टर साहब गांव में उपचार के लिए गए हैं, सीएमओ ने दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वो नहीं आए। वहां से निकले तो फोन पर बोले कि वह पीएचसी पर आए थे। वीडियो काल करने के लिए बोले की अब तो वह निकल गए हैं।

रविवार को सभी पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाकर लोगों को उपचार डाक्टर करते है। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने मेले का निरीक्षण के लिए धनौरा सिल्वरनगर की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सीएमओ ने बताया कि यहां पर बेनर तो लगा था, लेकिन मेले जैसा कोई माहौल नहीं था। प्रभारी डा. अमित कुमार त्यागी अनुपस्थित मिले। स्टाफ ने बताया कि गांव में इलाज करने गए हैं। पीएचसी में दो घंटे तक इंतजार किया। जब उनकी आंखें पथरा गई तो वहां से चल दिए। गांव से निकलते ही डाक्टर साहब का फोन आया तो बताया कि वह केंद्र पर आए हैं। वीडियो कालिग कर इधर-उधर का जवाब देते रहे, बाद में गांव से निकलने की बात कही। सीएमओ ने बताया कि अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण लेंगे। उन्होंने अग्रवाल मंडी टटीरी और ग्वाली खेड़ा गांव की पीएचसी का निरीक्षण किया। सीएचसी के अधीक्षक डा. विभाष राजपूत, स्टोनो सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे। पशुओं का हाजमा बिगड़ने से आ रहा बुखार

मौसम में आए अचानक बदलाव और टीकाकरण में विलंब के कारण बावली और रंछाड़ गांव में दर्जनों पशुओं की मौत और कई दर्जनों के बुखार की चपेट में है। पशु चिकित्सक डा. आशुतोष गुप्ता के मुताबिक, इस मौसम में पशुओं का हाजमा प्रभावित रहता है। गन्ने के अगोले का चारा किसान पशुओं को खिला रहे हैं, जिसे हजम करने में पशुओं को दिक्कत आ रही है। हाजमा खराब होने से उन्हें बुखार की शिकायत हो रही है।

chat bot
आपका साथी