रंगदारी मांगने का आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद

50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला बदमाश रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:42 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:42 PM (IST)
रंगदारी मांगने का आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद
रंगदारी मांगने का आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद

बागपत, जेएनएन। 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला बदमाश रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाश को तलाश कर रही है। हालांकि अभी पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना से कारोबारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी की छानबीन करने में लग गई है। पत्र के मजमून पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

भाकियू के बागपत नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार के रायल रेस्टोरेंट पर गत पांच सितंबर की शाम करीब 8.35 बजे एक बदमाश ने पहुंचकर पहले सीढ़ी पर तमंचे से फायर किया था, फिर कारीगर को चिट्ठी देकर फरार हो गया था। चिट्ठी के माध्यम से राजस्थान के बदमाश बलराम के नाम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। बदमाश की हर गतिविधियां रेस्टोरेंट की सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस बदमाश का पता लगाने के लिए सर्विलांस, मुखबिर के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ले रही है। सीओ अनुज मिश्रा का कहना है कि बदमाश का पता लगाकर उसको गिरफ्तार किया जाएगा। साथी संग बाइक से आया था बदमाश

पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला है कि बदमाश अपने साथी के साथ बाइक से आया था। बाइक को लेकर बदमाश का साथी रेस्टोरेंट से थोड़ी दूरी पर पेड़ के पास खड़ा रहा था। घटना सुर्खियों में आते ही पुलिस हुए एक्टिव

घटना सुर्खियों में आई तो पुलिस और ज्यादा एक्टिव हो गई। गुरुवार को पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने रेस्टोरेंट में पहुंचकर जांच की। कर्मचारियों का ब्योरा जुटाया गया।

chat bot
आपका साथी