दीवार गिरने से मवेशी की मौत, कई घायल

कई दिनों तक हुई बारिश से भैडापुर गांव में गुरुवार को कमल सिंह के मकान की दीवार गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:35 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:35 PM (IST)
दीवार गिरने से मवेशी की मौत, कई घायल
दीवार गिरने से मवेशी की मौत, कई घायल

बागपत, जेएनएन। कई दिनों तक हुई बारिश से भैडापुर गांव में गुरुवार को कमल सिंह के मकान की दीवार गिर गई। चपेट में आकर एक मवेशी की मौत हो गई, जबकि तीन मवेशी जख्मी हो गए। इसके अलावा जगदीश के मकान की भी दीवार गिर गई। पास खेल रहे बच्चे बाल-बाल बचे। साथ कई मकानों मे दरारें आ गई।

सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था न होने से तालाब ओवरफ्लो रहता है। तालाब का पानी मकानों में घुसने लगा है। तालाब में पानी भर जाने से संक्रामक रोग फैल रहे हैं। ग्रामीणों ने पानी की निकासी व्यवस्था व तालाब सफाई की मांग की है। बल्ली, राजपाल, प्रवीण, यशपाल, कोमल, संजय, अमित, रघुवीर, मोनी व रामकिशन आदि मौजूद रहे। ग्राम प्रधान अंजू चौधरी का कहना है कि विकास कार्यों के लिए अभी बजट नहीं मिला है। संबंध में सीएम पोर्टल पर कई बार शिकायत कर चुके हैं। शाम होते ही खूब बरसे बदरा

मानसूनी बादल तीसरे दिन भी जमकर बरसे। दोपहर बाद आई बारिश देर शाम तक बरसती रही, जिससे शहर की सड़कें तरणताल बन गई। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

दोपहर बाद आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल लिया, जिससे मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान मध्यम वेग से हवा भी बही, जिससे मौसम ने ठंड का एहसास कराया। शाम छह बजे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जो देर शाम तक बरसती रही। बारिश से शहर का बाजार सूना-सूना हो गया। दुकानदारों ने बारिश के आसार नजर आते ही अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराकर घर की राह पकड़ ली। बारिश से शहर के केनाल रोड, गांधी रोड, अतिथि भवन, सब्जी मंडी, बिनौली रोड पर दो फीट ऊंचाई तक पानी भर गया। गुरुवार को भी पीडब्ल्यूडी ने जगह-जगह सड़कों के गड्ढ़े भरने का काम जारी रºा। इस दौरान पत्थरों की टुकड़ों से गड्ढ़ों को पाटा गया। इससे चालकों को वाहन चलाने में खासी राहत मिल गई। उधर, बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। मौसम सुहावना होने से लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली।

chat bot
आपका साथी