कारोबारी जितेंद्र की हत्या का केस सोनीपत ट्रांसफर

बागपत, जेएनएन। कारोबारी जितेंद्र की हत्या का केस हरियाणा के सोनीपत के सदर थाने में ट्रांसफर हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:19 PM (IST)
कारोबारी जितेंद्र की हत्या का केस सोनीपत ट्रांसफर
कारोबारी जितेंद्र की हत्या का केस सोनीपत ट्रांसफर

बागपत, जेएनएन। कारोबारी जितेंद्र की हत्या का केस हरियाणा के सोनीपत के सदर थाने में ट्रांसफर हो गया है। जितेंद्र की पत्नी ने ही सुपारी देकर अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई थी। सिघावली अहीर थाना पुलिस महिला को गिरफ्तार कर चुकी है। महिला के प्रेमी समेत अन्य आरोपितों को अब सोनीपत पुलिस गिरफ्तार करेगी।

बागपत-मेरठ रोड पर 24 सितंबर की शाम ग्राम डौला की चकरोड पर लग्जरी कार की डिग्गी में युवक का शव मिला था। युवक की शिनाख्त जितेंद्र निवासी गुहाना रोड सोनीपत के रूप में हुई थी। पिता रामफल ने अज्ञात में सिघावली अहीर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चार अक्टूबर को जितेंद्र की पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर केस का राजफाश किया था। एसपी अभिषेक सिंह ने दावा किया था कि पूजा ने अपने पति जितेंद्र की हत्या कराने के लिए अपने प्रेमी रमेश को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी थी। योजना के अनुसार गत 23 सितंबर की रात पूजा ने अपने पति जितेंद्र के खाने में नींद की गोली मिला दी थी तथा रात 11 बजे मकान के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। पूजा के कॉल करने पर प्रेमी रमेश अपने दो साथियों के साथ 24 तारीख की तड़के करीब तीन बजे कार से पूजा के पास घर पर पहुंचा था। उस समय जितेंद्र गहरी नींद में बैड पर सोया हुआ था। करीब 3.30 बजे मकान में रखे हथौड़े से रमेश ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर जितेंद्र पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी तथा शव को गैलरी में खड़ी कार की डिग्गी में रखकर बागपत ले आए थे। घटना का किसी को पता न चले, इसलिए गाड़ी छोड़कर वापस अपने घर चले गए थे। सिघावली अहीर थाना प्रभारी शिव प्रकाश सिंह का कहना है कि जितेंद्र की हत्या हरियाणा के सोनीपत में हुई है, इसलिए यह केस सोनीपत के सदर थाने में ट्रांसफर हो गया है। सोनीपत पुलिस ही केस की विवेचना कर आगे की कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी