हरचंदपुर के प्रधानपति समेत छह लोगों पर मुकदमा

बेटे की कथित मौत के केस की पैरवी करने पर पिता को गोली मारने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:11 PM (IST)
हरचंदपुर के प्रधानपति समेत छह लोगों पर मुकदमा
हरचंदपुर के प्रधानपति समेत छह लोगों पर मुकदमा

बागपत, जेएनएन। बेटे की कथित मौत के केस की पैरवी करने पर पिता को गोली मारने के मामले में ग्राम हरचंदपुर के प्रधानपति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

ग्राम हरचंदपुर निवासी इलेक्ट्रीशियन वकील बुधवार देर शाम बागपत से अपने घर लौट रहे थे। गांव के स्कूल के निकट छह लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। पैर में गोली लगने से वकील घायल हो गए थे, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि गत 13 जून को उसके बेटे शाहनवाज की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया था। इस मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपित गांव में घूम रहे हैं और केस में समझौते का दबाव बना रहे हैं। केस की पैरवी करने पर ही उन पर जानलेवा हमला किया गया है। उनकी पत्नी खालिदा ने इस मामले में गांव के प्रधानपति अय्यूब, सलीम (अय्यूब के भाई), शाहिद, ताजुद्दीन व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। उधर कोतवाली एसएसआइ प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर प्रधानपति अय्यूब का कहना है कि गांव की चुनावी रंजिश के चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है।

chat bot
आपका साथी