एनएच पर पुलिस ने की हरेक वैगनआर कार की तलाशी

लोहा व्यापारी के अपहरण के बाद पुलिस ने दिल्ली नेशनल हाइवे पर बड़ौत की तरफ आने वाली कारों की तलाशी ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:44 PM (IST)
एनएच पर पुलिस ने की हरेक वैगनआर कार की तलाशी
एनएच पर पुलिस ने की हरेक वैगनआर कार की तलाशी

बागपत, जेएनएन। लोहा व्यापारी के अपहरण के बाद पुलिस ने दिल्ली नेशनल हाइवे पर बड़ौत की तरफ से आने वाली हरेक वैगनआर कार की बारीकी से जांच की, क्योंकि व्यापारी का अपहरण वैग्न-आर कार सवार बदमाशों से किए जाने की सूचना मिली थी। सोमवार को दिन निकलते ही बड़ौत में लोहा व्यापारी आदेश जैन का दुकान पर जाते समय अपहरण हो गया था। अपहरण का सूचना मिलते ही महकमें में हड़कंप मच गया। एडीजी राजीव सबरवाल व आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घंटों बदमाशों की तलाश जंगल में की लेकिन विफल रहे। वैग्न-आर सवारों के अपहरण करने की सूचना फ्लैश होने पर जिला पुलिस ने दिल्ली एनएच व अन्य मार्गों पर वैगनआर सवारों की तलाश की। पाठशाला, डूंडाहेड़ा चौकी पर पुलिस ने बड़ौत से आ रही हरेक वैगनआर कार व सवारों की तलाशी ली। पुलिस चेकिग से कार सवारों में हड़कंप मचा रहा। व्यापारी के बरामद होने के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी