कंडेरा में तीन गन्ना क्रय केंद्रों की कटौती पर हंगामा

गन्ना पेराई सत्र में कंडेरा गांव में पांच में से तीन क्रय केंद्रों की कटौती करने पर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:00 PM (IST)
कंडेरा में तीन गन्ना क्रय केंद्रों की कटौती पर हंगामा
कंडेरा में तीन गन्ना क्रय केंद्रों की कटौती पर हंगामा

बागपत, जेएनएन। गन्ना पेराई सत्र में कंडेरा गांव में पांच में से तीन क्रय केंद्रों की कटौती कर दी गई है। किसानों का कहना है कि इससे परेशानी उठानी पड़ेगी।

उधर, मुख्य गन्ना अधिकारी का कहना है कि गांव में माडल केंद्र स्थापित कराया जाना था, जिसका किसानों ने विरोध कर दिया। इसी वजह से इस बार दो गन्ना क्रय ही लगाए जाएंगे।

ओमप्रकाश, गुड्डू राजेंद्र, देवेंद्र, चंद्रपाल प्रधान, पंकज, सुरेश, अनिल, मुकेश, अजित आदि किसानों ने गांव की चौपल पर हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने बताया कि गांव में रमाला सहकारी चीनी मिल के पांच क्रय केंद्र थे, लेकिन इस बार दो गन्ना क्रय ही लगाए जाने हैं। पेराई सत्र शुरू होने को है, लेकिन अभी तक दो में से एक भी क्रय केंद्र भी नहीं लगा है। तीन क्रय केंद्रों की कटौती होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मुख्य गन्ना अधिकारी अजय यादव ने बताया कि गांव में माडल क्रय केंद्र स्थापित किया जाना था, लेकिन किसानों ने उसे नहीं लगने दिया, जिसके बाद दो क्रय केंद्र ही गांव में लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी