पुलिस ने उखाड़ा जनसभा करने को लगाया गया टैंट

रालोद समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी की पुलिस ने काठा गांव में जनसभा नहीं करने दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:31 AM (IST)
पुलिस ने उखाड़ा जनसभा करने को लगाया गया टैंट
पुलिस ने उखाड़ा जनसभा करने को लगाया गया टैंट

बागपत, जेएनएन। रालोद समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी की पुलिस ने काठा गांव में जनसभा नहीं होनी दी। सभा स्थल पर लगा टैंट उखड़वा दिया।

जिला पंचायत सदस्य वार्ड 15 के प्रत्याशी प्रमुख सुभाष गुर्जर की बुधवार शाम तीन बजे ग्राम काठा में जनसभा होनी था। इसमें हरियाणवी गायक अजय हुड्डा आने थे। प्रत्याशी के प्रवक्ता एडवोकेट धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि दोपहर एक बजे पुलिस ने सभास्थल पर पहुंचकर टैंट उखड़वा दिया और लोगों को मुकदमें दर्ज करने हिदायत दी। जबकि प्रशासनिक अफसर ने रूप से कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कर जनसभा करने की मौखिक अनुमति दी थी। कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि जनसभा की अनुमति नहीं ली गई थी। इसलिए कार्रवाई की है। वोटरों को धमकाने पर होगी कार्रवाई : डीएम

डीएम राजकमल यादव तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह काठा गांव में प्राथमिक विद्यालय नंबर तथा नंबर दो में संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि अगर किसी ने वोटरों को धमकाने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वोटरों को धमकाने

या प्रलोभन देने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील ग्रामीणों से की है। कोरोना से बचाव के लिए

ग्रामीणों ने सावधानी बरतने का आह़वान किया है। बाबा साहेब को किया नमन

सुन्हैड़ा गांव में युवाओं ने देश के संविधान रचयिता डा. भीमराव आंबेडकर का 130वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई। सभी युवाओं ने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। भाजपा विधायक योगेश धामा ने युवाओं को संबोधित किया। बलजोर, राजेन्द्र, बाबूराम, विनोद, अजय, सतीश, ब्रजेश, दीपक, संदीप, मिटू व रामेश्वर आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी