बस चालक की मौत के मामले में भाई गिरफ्तार, पिता समेत दो फरार

बागपत जेएनएन। बड़ौली गांव में बस चालक और उसके स्वजन के बीच हुई मारपीट में बस चालक की मौ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:26 PM (IST)
बस चालक की मौत के मामले में भाई गिरफ्तार, पिता समेत दो फरार
बस चालक की मौत के मामले में भाई गिरफ्तार, पिता समेत दो फरार

बागपत, जेएनएन। बड़ौली गांव में बस चालक और उसके स्वजन के बीच हुई मारपीट में बस चालक की मौत के मामले में गांव के ही चौकीदार ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बस चालक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पिता और एक और भाई फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि बड़ौली गांव का रहने वाला सोनू रोडवेज डिपो बड़ौत में अनुबंधित बस का चालक था। वह शराब पीने का आदी थी। सोमवार की रात लगभग आठ बजे वह शराब के नशे में अपने घर पहुंचा। सोनू का अपने भाई अमित, सुमित व पिता ईश्वर से झगड़ा हो गया, जिसके बाद चारों में मारपीट हो गई। इस घटना में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। सोनू ने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया। उसके स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार के दौरान अवशेष निकाल लिए थे। हालांकि स्वजन की ओर से घटना की तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई। इसके बाद गांव के चौकीदार रविद्र कुमार पुत्र रामपाल सिंह ने कोतवाली में इस घटना की तहरीर देकर बताया कि नशे की हालत में सोनू का उसके पिता और दो भाइयों के साथ झगड़ा हो गया, जिसके बाद चोट लगने से सोनू की मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोनू के भाई अमित, सुमित व पिता ईश्वर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को आरोपित सुमित को उसके ही गांव से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमित व ईश्वर की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी