हर छह महीने में करना चाहिए रक्तदान, नहीं होगी बीमारी

संवाद सूत्र अग्रवाल मंडी टटीरी जिला ब्लड बैंक बागपत में बुधवार को रक्तदान को लेकर गोष्ठी हुई। इसमें लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ अनुराग वाष्र्णेय ने कहा कि हर छह महीन में एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। जो रक्तदान करता है उसके ब्लड सेल्स अच्छी तरह से दोबारा जनरेट हो जाते है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त का सरकुलेशन निरंतर बना रहेगा और किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं है। वहीं समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है क्योंकि दान किया हुआ रक्त जरूरतमंद लोगों को नई जिदगी देता है। उन्होंने बताया कि एक मार्च को अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रीति नेगी पंकज गुप्ता प्रीति आर्य अमित पंवार बली आदि मौजूद थे। ------------- गौरव कुमार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:01 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:07 AM (IST)
हर छह महीने में करना चाहिए रक्तदान, नहीं होगी बीमारी
हर छह महीने में करना चाहिए रक्तदान, नहीं होगी बीमारी

बागपत ,जेएनएन। जिला ब्लड बैंक बागपत में बुधवार को रक्तदान को लेकर गोष्ठी हुई। इसमें लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ अनुराग वाष्र्णेय ने कहा कि हर छह महीन में एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। जो रक्तदान करता है उसके ब्लड सेल्स अच्छी तरह से दोबारा जनरेट हो जाते हैं। रक्तदान करने से शरीर में रक्त का सर्कुलेशन निरंतर बना रहेगा और किसी तरह की कोई बीमारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं है। वहीं समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है क्योंकि दान किया हुआ रक्त जरूरतमंद लोगों को नई जिदगी देता है। उन्होंने बताया कि एक मार्च को अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रीति नेगी, पंकज गुप्ता, प्रीति आर्य, अमित पंवार बली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी