भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त की

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार की देर शाम छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह रमाला के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने कोरोना से उनकी भाभी की मौत पर शोक जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 12:45 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 12:45 AM (IST)
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त की
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त की

जेएनएन, बागपत : भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार की देर शाम छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे। विधायक की भाभी मीनाक्षी चौहान का कोरोना से निधन हो गया था।

प्रदेशाध्यक्ष ने परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजलि दी। परिवार के साथ दुख साझा करते हुए ढाढ़स बंधाया।

उसके बाद स्वतंत्र देव सिंह बड़ौत के गुराना रोड पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विरेश तोमर के आवास पर पहुंचे। विरेश तोमर का भी कोरोना महामारी से निधन हो गया था। स्वतंत्र देव ने पीड़ित परिवार के साथ दुख साझा करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजलि अíपत की। स्वतंत्र देव ने

बताया कि कोरोना महामारी से जिन पार्टी कार्यकर्ता और उनके स्वजन का निधन

हुआ है, वह उनके परिवार के लोगों के बीच पहुंचकर दुख साझा कर रहे हैं। इस

दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल, शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल, जिला प्रभारी बिजेंद्र कश्यप, जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, विधायक केपी मलिक, विधायक योगेश धामा, नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा, धूम सिंह, कुलदीप भारद्वाज, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, सरिता चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, डाक्टर नीरज कौशिक आदि मौजूद रहे।

दो गांवों से अतिक्रमण हटवाया भूमि विकास विभाग को सौंपी

जागरण संवाददाता, बड़ौत : लोग ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। तहसील प्रशासन ने दो गांवों में भूमि पर अतिक्रमण को हटवाया है। कब्जामुक्त कराई गई लगभग डेढ़ हेक्टयर भूमि को विकास विभाग के सुपुर्द किया गया है। तहसीलदार प्रदीप कुमार ने बताया कि फजलपुर गांव और इब्राहिमपुर गावड़ी गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। चेतावनी देने के बावजूद कब्जा नहीं हटवाया जा रहा है। मंगलवार को तहसील से टीम दोनों गांवों में भेजी गई और अभियान चलाते हुए दोनों गांवों से लगभग डेढ़ हेक्टेअर भूमि से कब्जा हटवाकर विकास विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

---

पौधारोपण किया

संवाद सूत्र, दाहा : टीकरी कस्बे में आपकी अपनी समिति पदाधिकारियों ने मिशन ग्रीन टीकरी अभियान के तहत पौधारोपण किया। टीकरी कस्बे की पट्टी दाबड़ा के श्मशान घाट में पौधरोपण करते हुए कस्बे को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान डाक्टर अरुण राठी, विकास राठी, पंकज राठी, अनुभव राठी, अरुण कुमार, देवेंद्र ठेकेदार, रमेश भगत, वीरसेन, विशेष, कृष्ण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी