अब गांवों में भी हो रही बिजली बिलों की वसूली

कम राजस्व चुनौती से निपटने को ऊर्जा निगम ने अब गांवों में बिजली बिल वसूली का जिम्मा आजीविका मिशन को दिया है। म्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 09:58 PM (IST)
अब गांवों में भी हो रही बिजली बिलों की वसूली
अब गांवों में भी हो रही बिजली बिलों की वसूली

बागपत, जेएनएन। कम राजस्व चुनौती से निपटने को ऊर्जा निगम ने अब गांवों में बिजली बिल वसूली का जिम्मा राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को सौंपा है। इस काम को लेकर बागपत की महिलाओं में गजब उत्साह है। आठ गांवों में तो महिलाओं ने घर-घर दरवाजा खटखटाकर बिलों की वसूली शुरू कर दी है।

बागपत की 245 ग्राम पंचायतों में 300 महिलाओं से बिजली बिलों की वसूली कराने का प्लान है। एक हजार से कम उपभोक्ता वाले गांव में एक तथा इससे ज्यादा उपभोक्ता वाले गांव में दो महिलाओं को बिलों की वसूली का जिम्मा मिलेगा। अब तक 75 महिलाओं का चयन करके बिजली बिल वसूली और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन समेत पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। इनमें 42 महिलाओं को ऊर्जा निगम से बिल वसूली को आइडी जारी की जा चुकी है। इन गांवों में वसूल रहीं बिल

-सिघावली अहीर, सिसाना, मतानतनगर, मुकारी, बसा टीकरी और बिलौचपुरा और लुहारा गांवों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बिल

वसूली शुरू कर दी। दर्जनों उपभोक्ताओं से एक लाख रुपये की वसूली कर चुकीं हैं। मिलेगा कमीशन

-दो हजार रुपये तक के बिल पर 20 रुपये तथा दो हजार से ज्यादा के बिल पर एक फीसद कमिशन मिलेगा। बिल वसूलने के बाद महिलाएं ऊर्जा निगम को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर हैंड प्रिटर से रसीद निकालकर उपभोक्ता को देती हैं। शानदार काम है जनाब..

-बिजली बिलों की वसूली का काम मिलने से महिलाएं खुश हैं। सिघावली अहीर की उमा और बसा टीकरी की सरिता ने कहा कि बिल वसूली

से महिलाओं की स्वरोजगार की राह आसान होगी। बिजली चोरी पकड़ने का काम भी महिलाओं को मिलना चाहिए। उमा बन गई मिसाल

-एक अगस्त को सिघावली अहीर गांव की उमा पांचाल ने रीना देवी से 1243 रुपये बिजली वसूल कर सूबे के 72 जिलों में बिल वसूलने वाली

पहली महिला बन गई। तब ऊर्जा निगम लखनऊ के एमडी एम देवराज और आजीविका मिशन उपायुक्त ब्रजभूषण सिंह आदि अधिकारियों ने बिल वसूली की सफलतापूर्वक शुरुआत करने पर प्रशंसा की थी।

-------

-आठ गांवों में महिलाओं ने गांवों में बिल वसूली शुरू कर दी। बाकी गांवों में महिलाओं से वसूली का काम शुरू कराएंगे।

-ब्रजभूषण सिंह, उपायुक्त-आजीविका मिशन

---

महिलाओं में बिल वसूली को लेकर उत्साह है। उपभोक्ताओं पर बिल चुकाने का दबाव बढ़ने से राजस्व वसूली बढ़ेगी।

-अमर सिंह, एक्सइएन ऊर्ला निगम

chat bot
आपका साथी