मनरेगा में बागपत ने कायम की मिसाल

12 साल से रेंग रही मनरेगा में बागपत ने पहली बार मिसाल कायम की है। पूरे माह का लक्ष्य 24 जुलाई को पार कर 101 फीसद हासिल किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 06:10 AM (IST)
मनरेगा में बागपत ने कायम की मिसाल
मनरेगा में बागपत ने कायम की मिसाल

जागरण न्यूज नेटवर्क बागपत: 12 साल से रेंग रही मनरेगा में बागपत ने पहली बार मिसाल कायम की है। कोरोना काल में बेरोजगार कामगारों को भरपूर काम मिलने से पिछला सारा रिकार्ड टूट गया है। पूरे माह का लक्ष्य 24 जुलाई को पार कर 102 फीसद उपलब्धि मिलने से अफसर गदगद हैं। अब अगस्त में और ज्यादा कामगारों को काम देकर नया कीर्तिमान बनवाने में अफसर जुट गए हैं।

जुलाई के लक्ष्य 37347 मानव दिवस के सापेक्ष 24 जुलाई तक 39394 मानव दिवस सृजित कर 2200 परिवारों के हजारों सदस्यों को मनरेगा में काम दिया गया। ऐसा पहली बार हुआ, जब सभी गांवों में श्रमिकों को काम करने को मिला है। काम ही नहीं मिला, बल्कि गांवों में विकास हुआ

है। गत साल 19101 मानव दिवस सृजित हुए थे। यानी गत साल के मुकाबले अबकी बार दोगुना श्रमिकों को मनरेगा में काम मिला है। बता दें कि लॉकडाउन में बेरोजगार 400 प्रवासी श्रमिकों के मनरेगा में काम करने से प्रगति का ग्राफ बढ़ा है। ऐसा भी पहली बार हुआ कि 12 साल में एक दिन में रिकार्ड 1861 श्रमिकों ने काम किया।

--------------------------

वर्ष 2019-2020 के काम का ब्योरा

माह सृजित मानव दिवस

अप्रैल 00515

मई 03912

जून 12024

जुलाई 19101

---------------------------

वर्ष 2020-2021 के काम का ब्योरा

माह सृजित मानव दिवस

अप्रैल 00000

मई 07968

जून 31641

जुलाई 39394

--------------------------

इन्होंने कहा

हमनें सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा में काम शुरू कराया जिसका परिणाम है कि अब तक जुलाई के लक्ष्य से ज्यादा काम करा चुके हैं। अगस्त माह में और ज्यादा मानव दिवस सृजित कर श्रमिकों को काम देने का प्रयास करेंगे। श्रमिकों को समय से मजदूरी भुगतान कराया जा रहा है।

-विद्यानाथ शुक्ला-परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास।

chat bot
आपका साथी