बंद कर देने चाहिए मिग-21, शहीद हो रहे पायलट : टिकैत

शहीद अभिनव चौधरी के अंतिम संस्कार में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 12:03 AM (IST)
बंद कर देने चाहिए मिग-21, शहीद हो रहे पायलट :  टिकैत
बंद कर देने चाहिए मिग-21, शहीद हो रहे पायलट : टिकैत

बागपत, जेएनएन। शहीद अभिनव चौधरी के अंतिम संस्कार में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल हुए। गांव पुसार में अंतिम संस्कार के बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहीद पायलट अभिनव चौधरी ने बड़ा काम किया है। फाइटर विमान एक गांव पर गिर रहा था, लेकिन अभिनव इस गांव को बचाते हुए विमान को आगे ले गए। वह चाहते तो अपनी जान बचा सकते थे, लेकिन खुद की जान से ज्यादा उन्होंने फर्ज को तरजीह दी। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार को मिग-21 पूर्ण रूप से बंद कर देने चाहिए, क्योंकि इनके क्रैश होने से तमाम पायलट शहीद हो चुके हैं। मिग-21 को बंद करने की आवाज गांव पुसार में भी उठी है।

---

26 मई को काला दिवस मनाएंगे किसान

संवाद सूत्र, दाहा : दोघट में भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी के आवास पर किसानों की बैठक में राकेश टिकैत ने कहा कि किसान 26 मई को काला दिवस के रूप में मनाएंगे। वाहनों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सरकार का पुतला भी जलाएंगे। सरकार ने गन्ने का भुगतान नहीं कराया है। कोरोना महामारी खत्म होने पर किसान देशभर में पंचायत करेंगे। दिल्ली बार्डर पर चल रहे धरने पर कहा कि कभी बारिश तो कभी तूफान आ रहे हैं। ऐसे में किसान पूर्ण प्रबंध करके चलें। देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह, गौरव तोमर, धर्मेंद्र राठी, अरविद राठी, रामकुमार, अब्बास चौधरी, जुल्ला प्रधान, ऋषिपाल, कुलदीप, सुधीर मुखिया, बिजेंद्र सिंह, देवीसिंह, सनसपाल तोमर आदि मौजूद रहे। जयंत चौधरी ने पीड़ितों को दी सांत्वना

रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने फोन कर शहीद पायलट अभिनव के पिता सतेंद्र चौधरी से बात कर सांत्वना दी। उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की घड़ी हम उनके साथ हैं। पायलट अभिनव चौधरी की मौत से परिवार तथा देश को बड़ी क्षति हुई है। जयंत चौधरी ने शहीद अभिनव चौधरी के ससुर मवीकलां निवासी मास्टर शिवकुमार और देवेंद्र को भी फोन कर सांत्वना दी है। इन्होंने भी जताया दुख

वहीं, रालोद कार्यालय पर शोक सभा में रालोद नेता ओमबीर ढाका, विक्रम पांचाल, अकरम, अंकित, योगेंद्र ने पायलट अभिनव चौधरी की मौत पर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी