निरपुड़ा में मारपीट व पथराव, तीन घायल

निरपुड़ा गांव में नाबालिग के साथ हुई मारपीट मामले में मुकदमा वापस न लेने पर जमकर पीटा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 11:41 PM (IST)
निरपुड़ा में मारपीट व पथराव, तीन घायल
निरपुड़ा में मारपीट व पथराव, तीन घायल

बागपत, जेएनएन। निरपुड़ा गांव में नाबालिग के साथ हुई मारपीट मामले में मुकदमा वापस न लेने पर आरोपित पक्ष के लोगों ने जमकर पथराव किया। आरोप है कि दो महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी किया। पथराव में महिला समेत तीन युवक घायल हुए। पीड़ित महिला ने नौ लोगों को नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

निरपुड़ा गांव निवासी हनीसा ने शुक्रवार को दोघट थाने पर तहरीर दी कि 16 मई को उसके परिवार के नाबालिग अनस के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी थी। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा थाने में दर्ज कराया था। मुकदमे को वापस लेने के लिए आरोपित पक्ष कई दिन से दबाव बना रहे थे। इसी मामले पर गुरुवार की शाम आरोपित पक्ष के दर्जनों से अधिक युवक उनके घर पर आए और उससे मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। उसने मना किया तो आरोपितों ने गाली गलौज करते उसके साथ मारपीट की। दो महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। शोर-शराबा होने पर जब लोग एकत्र हो गए तो आरोपितों ने अपने घरों की छत पर चढ़कर उन पर पथराव शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि पथराव में उसके अलावा उसका भतीजा नूर मोहम्मद व सुहेल घायल हो गए। उधर, इस घटना के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें छतों से युवक पथराव करते और लाठी-डंडे लिए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी, लेकिन समझौता नहीं हुआ और पथराव उसी के बाद हुआ है। हसीना ने नौ आरोपितों को नामजद तथा 10 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार चिकारा का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी