श्मशान .. शहर, और गांवों के श्मशान घाट में जाएगी पुलिस

-बरामद सामान में सबसे ज्यादा मिली सफेद और पीली चादर -पुलिस को शक कपड़ा मिल में भी हो सक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:58 PM (IST)
श्मशान ..
शहर, और गांवों के श्मशान घाट में जाएगी पुलिस
श्मशान .. शहर, और गांवों के श्मशान घाट में जाएगी पुलिस

-बरामद सामान में सबसे ज्यादा मिली सफेद और पीली चादर

-पुलिस को शक, कपड़ा मिल में भी हो सकती है सप्लाई

जागरण संवाददाता, बड़ौत : श्मशान घाट से शवों के चोरों के जो कपड़े बरामद हुए हैं उनमें सबसे ज्यादा 500 सफेद व पीली चद्दर हैं क्योंकि ये दोनों चद्दर ही सबसे ज्यादा शवों पर डाली जाती है। सबसे कम कपड़े जो बरामद हुए हैं, उनमें 12 रंगीन गर्म शाल हैं। इन कपड़ों को नया बनाने के लिए रिबन, टेप और स्टीकर का प्रयोग किया जाता है। दुकान के अंदर ही पुराने कपड़ों को नया बनाने में गिरोह के सदस्य माहिर थे। इस गिरोह को पकड़ने वाले बाजार कस्बा चौकी प्रभारी नरेश पाल सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य दिन में शवों के अंतिम संस्कार का पता लगा लेते थे और ज्यादातर रात के समय आरोपित श्मशान घाट की ओर जाते थे। पुलिस श्मशान घाटों में जाकर पड़ताल करेगी और गांव के लोगों से भी जानकारी हासिल करेगी। यह हो सकता है कि गिरोह में कोई दूसरे सदस्य भी जुड़े हुए हो। बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा, दुकानों से की जाएगी जानकारी

गिरोह के सदस्य अपनी दुकान के अलावा आसपास क्षेत्र में भी इन कपड़ों को बेचने का काम करते थे। अब वे कौन सी दुकानें या ठेलियां है, इसका पता भी पुलिस लगाएगी। चूंकि आजकल कोरोना महमारी का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और श्मशान घाट में जाने वाले शवों में कई शव कोरोना पाजिटिवों के भी होते थे। इसलिए वहां से संक्रमण चोरी के कपड़ों के साथ भी आ सकता है। एसएसआइ कंछिच्द सिंह ने बताया कि इसलिए ही देखा जाएगा कि ये चोरी के कपड़े कहां-कहां बेचे गए हैं, यदि इसका पता चलता है तो उन कपड़ों को भी बरामद किया जाएगा। उधर, इस काम की पड़ोसी लोगों तक को खबर नहीं थी।

chat bot
आपका साथी