कोविड अस्पताल में व्यवस्थाएं देख डीएम ने मरीजों से की बात

जिलाधिकारी राजकमल यादव ने शुक्रवार को कोविड अस्पताल मेडिसिटी का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:51 PM (IST)
कोविड अस्पताल में व्यवस्थाएं देख डीएम ने मरीजों से की बात
कोविड अस्पताल में व्यवस्थाएं देख डीएम ने मरीजों से की बात

बागपत, जेएनएन। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने शुक्रवार को कोविड अस्पताल मेडिसिटी का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने डाक्टरों से कोरोना पीड़ित मरीजों का हाल जाना और टेलीफोन पर भी मरीजों से बात कर उन्हें प्रशासन साथ होने का भरोसा दिया। कहा कि स्वस्थ होने के बाद उन्हें सकुशल भेजा जाएगा। किसी भी कोरोना योद्धा को घबराने की जरूरत नहीं है। डीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कोरोना के मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न होने दें। उन्हें अन्य जरूरी निर्देश दिए। कहा कि वे लगन और तत्परता के साथ मरीजों का उपचार करें। कोविड गाइडलाइन के नियमों को अवश्य बताते रहें। डीएम ने कहा कि स्वस्थ होने के बाद भी मास्क लगाना है और कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना है। डीएम ने शहर में बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहे। दो महिला समेत चार संक्रमित मरीजों ने तोड़ा दम

कोविड अस्पताल में भर्ती दो महिला समेत चार मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जिले के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान आक्सीजन की कमी होने पर अधिकांश मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए जा रहे हैं। बिगड़ी हालत में सुधार नहीं होने पर आए दिन मरीजों की कोविड अस्पताल में मौत हो रही है। शुक्रवार को भी आक्सीजन लेबल गिरने से अस्पताल में इलाज के दौरान चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसमें एक महिला बागपत, दूसरी बड़ौत, जबकि एक व्यक्ति पिलाना व एक बागपत का रहने वाला था। अस्पताल में संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़कर 33 पर पहुंच चुकी हैं। लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ने से अस्पताल स्टाफ में भी हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों शव का कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक पुलिस मौजूदगी में स्वजन से अंतिम संस्कार कराया।

chat bot
आपका साथी