142 करोड़ की छूट नहीं ले रहे उपभोक्ता

बागपत जेएनएन। ऊर्जा निगम की एकमुश्त छूट समाधान योजना धड़ाम हो गई। जिला बागपत में 264 करोड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:58 PM (IST)
142 करोड़ की छूट नहीं ले रहे उपभोक्ता
142 करोड़ की छूट नहीं ले रहे उपभोक्ता

बागपत, जेएनएन। ऊर्जा निगम की एकमुश्त छूट समाधान योजना धड़ाम हो गई। जिला बागपत में 264 करोड़ रुपये वसूलने के लिए 143 करोड़ रुपये सरचार्ज माफ करने का आफर मिलने के बावजूद उपभोक्ताओं ने बकाया चुकाने में खास उत्साह नहीं दिखाया।

1.63 लाख बकायेदारों में 13291 ने 8.74 करोड़ बकाया चुकाकर सरचार्ज में 1.48 करोड़ रुपये की छूट प्राप्त की। अगर 30 नवंबर तक 255.28 करोड़ रुपये बकाया नहीं चुकाया तो 1.49 लाख उपभोक्ता को

141.52 करोड़ रुपये की छूट से हाथ धोना पड़ेगा।

बागपत के सहायक अभियंता राजस्व दिनकर भाई पटेल ने उक्त बकाया और वसूली की पुष्टि करते हुए बकायेदारों से बकाया देकर छूट का लाभ उठाने की अपील की। बकायेदार आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर बकाया चुका सकते हैं। एक्सईएन अमर सिंह ने बताया कि बकाया वसूली कर उपभोक्ताओं को छूट देने को गांवों में कैंप लगवा रहे हैं।

-------------

खंडवार वसूली ब्योरा

-4.00 प्रतिशत बागपत खंड प्रथम

-4.25 प्रतिशत बागपत खंड द्वितीय

-3.40 प्रतिशत बड़ौत खंड प्रथम

-2.41 प्रतिशत बड़ौत खंड द्वितीय

पांच दिसंबर को 700 बेटियों की शादी

जागरण संवाददाता, बागपत: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बेटियों की शादी की तारीख तय होते ही तैयारी शुरू हो गई जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका ने बताया कि डीएम ने बेटियों की शादी के लिए पांच दिसंबर तय की है। 700 बेटियों की शादी का लक्ष्य है।

हर बिटिया की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च होंगे। सीडीओ रंजीत सिंह ने बीडीओ को बेटियों की शादी के लिए लाभार्थियों का चयन कर सूची देने का आदेश दिया है। लड़की की आयु 18 तथा लड़के की 21 वर्ष

से कम न हो। यूपी के निवासी होने चाहिए।

chat bot
आपका साथी