17.73 लाख के घोटाले में पंचायत सचिव निलं बित

लाखों को घोटाला करना पंचायत सचिव को महंगा पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 10:11 PM (IST)
17.73 लाख के घोटाले में पंचायत सचिव निलं बित
17.73 लाख के घोटाले में पंचायत सचिव निलं बित

बागपत, जेएनएन। लाखों को घोटाला करना पंचायत सचिव को महंगा पड़ा। जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने ग्राम पंचायत बिचपड़ी में लाखों में 17.73 लाख के गबन के आरोप में तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार को निलंबित कर सहायक आयुक्त सहकारिता को जांच सौंपी है।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 21 अक्टूबर को बिचप़ड़ी में निरीक्षण किया था। जूनियर हाईस्कूल की चारदीवारी कागजों में निर्माण कराकर 41199 रुपये, प्राथमिक स्कूल कानौली में कागजों में सीसी रोड के नाम पर 192640 रुपये, साइन बोर्ड में 1.89 लाख रुपये, सफाई में 24686 रुपये, चैनल निर्माण में 21515 रुपये, इंटरलाकिग के नाम पर 1.17 लाख रुपये का गबन पकड़ा।

सबमर्सिबल पंप मरम्मत के नाम पर 12980 रुपये, लाईटों में 24780 और सात हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 3.22 लाख रुपये का घोटाला पकड़ा था। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि कुल 17.73 लाख के गबन में तत्कालीन पंचायत सचिव संदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अब उन्हें निलंबित कर सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त को जांच अधिकारी नियुक्त किए हैं। शाहजहांपुर गांव में 1.51 लाख का घोटाला

ग्राम पंचायतों में सरकारी खजाने की लूट थम नहीं रहीं। जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने ग्राम पंचायत शाहजहांपुर तिसौतरा उर्फ नवादा में 1.51 लाख रुपये का गबन पकड़ा जिसके लिए प्रधान विनोद कुमार तथा पंचायत सचिव नितिन कुमार शर्मा को दोषी माना।

वहीं, 99700 रुपये में वाटर कूलर खरीदा जो शो पीस बना है। 4850 रुपये चुनाव खर्च व 7200 रुपये हैंडपंप मरम्मत के नाम पर दिखाकर डकार गए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने गत दिवस फिरोजपुर में 20.37 लाख तथा घिटोरा में 26.38 लाख रुपये का घोटाला पकड़ा था।

chat bot
आपका साथी