रालोद की जनसभा में मंच पर बैठने को लेकर हंगामा, मारपीट

जनता वैदिक कालेज के मैदान पर शनिवार को आशीर्वाद पथ में आयोजित रालोद की जनसभा में हंगामा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 09:43 PM (IST)
रालोद की जनसभा में मंच पर बैठने को लेकर हंगामा, मारपीट
रालोद की जनसभा में मंच पर बैठने को लेकर हंगामा, मारपीट

बागपत, जेएनएन। जनता वैदिक कालेज के मैदान पर शनिवार को आशीर्वाद पथ में आयोजित रालोद की जनसभा में जयंत चौधरी के आने से पहले मंच पर बैठने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। रालोद महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष से माइक छीन लिया गया। इस दौरान माइक को लेकर छीनाझपटी हुई। वहीं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ने गुस्से में आकर इस्तीफा देने का एलान करते हुए जनसभा छोड़कर चली गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई। हालांकि बाद में उन्होंने इस्तीफा वापस लेने की बात कही।

रालोद की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रियंवदा तोमर, जिलाध्यक्ष रेनू तोमर के अलावा पार्टी के दूसरे नेता भी मंच पर बैठे थे। इसी दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतिया ने मंच पर व्यवस्था बनाने के लिए सभी नेताओं को मंच से छोटे मंच पर चले जाने का अनुरोध किया। प्रियंवदा तोमर और रेनू तोमर को छोड़कर दूसरे नेता मंच से नीचे उतर गए। इस पर जगपाल सिंह ने मंच से कहा कि यह तो हठधर्मिता है। इतना सुनते ही प्रियंवदा गुस्से से कुर्सी से उठकर माइक पर बोलीं कि पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है। इतना कहते ही मंच पर प्रियंवदा और जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह के बीच माइक को लेकर छीनाझपटी हो गई और जिलाध्यक्ष ने माइक छीन लिया। नेताओं ने मामला शांत कराया। इसके बाद प्रियंवदा मंच पर बैठ गई। वहीं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेनू तोमर नाराज होकर मंच से उतर गई और अपनी कार में बैठने लगी। इसी दौरान कुछ लोगों ने रेनू तोमर के साथ अभद्रता कर दी। इस पर उनके पति आशुतोष और पार्टी कार्यकर्ता के बीच हंगामा और मारपीट हो गई। किसी तरह यहां भी मामला शांत कराया गया। उसके बाद रेनू तोमर ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की और जनसभा छोड़कर चली गई। हालांकि रेनू तोमर ने बाद में इस्तीफा वापस लेने की बात कही। उधर, जिलाध्यक्ष डाक्टर जगपाल सिंह ने बताया कि किसी महिला नेता का अपमान नहीं किया है। अनुशासन बनाने के लिए सम्मान के साथ सभी को मंच से नीचे उतरने के लिए बोला था, ताकि सूची के अनुसार दोबारा बैठाया जा सके। पार्टी में महिलाओं का पूरा सम्मान है।

chat bot
आपका साथी