200 करोड़ के फायदे से खिले किसानों के चेहरे

सीएम योगी के एक झटके में 200 करोड़ का लाभ देने से बागपत के हजारों किसानों के चेहरे खिल उठे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:43 PM (IST)
200 करोड़ के फायदे से खिले किसानों के चेहरे
200 करोड़ के फायदे से खिले किसानों के चेहरे

बागपत, जेएनएन। सीएम योगी के एक झटके में 200 करोड़ का लाभ देने से बागपत के हजारों किसानों के चेहरे खिल उठे। गन्ना मूल्य ही नहीं बढ़ा, बल्कि बिजली बिलों के बकाया पर ब्याज भी माफ हुआ। यानी एक साथ दोहरी राहत मिलने से किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

गन्ना मूल्य में 25 रुपये प्रति कुंतल की दर से बढ़ोतरी की गई है। बागपत में 82 हजार हेक्टेयर जमीन पर गन्ना की फसल लहलहा रही है। प्रति हेक्टेयर उत्पादन 872.40 कुंतल का औसत है। इसलिए बागपत में कुल 7.22 करोड़ कुंतल से ज्यादा उत्पादन होना तय है।

कुल गन्ना उत्पादन का 60 फीसदी गन्ना चीनी मिलों में जाता है। गत साल छह जिलों की 12 चीनी मिलों में बागपत के किसानों का 4.22 करोड़ कुंतल गन्ना खरीदा गया। नए सत्र में चीनी मिलों में 4.25 करोड़ कुंतल से ज्यादा गन्ना खरीद होनी तय है। इसलिए दाम बढ़ोतरी से किसानों को 106 करोड़ रुपये अधिक का फायदा होगा।

गन्ना की न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा होने का असर कोल्हू-क्रेशरों पर भी होगा, क्योंकि अब ज्यादा दाम पर गन्ना खरीदना पड़ेगा। कुल उत्पादन का 25 फीसदी गन्ना कोल्हुओं तथा 15 फीसद बीज में जाता है। कुल मिलाकर योगी सरकार के गन्ना दाम बढ़ाने से किसानों को 170 करोड़ रुपये का फायदा होने का अनुमान है। जिला गन्ना अधिकारी डा. अनिल कुमार भारती ने कहा कि गन्ना मूल्य बढ़ाने से किसानों की आय बढ़ेगी। 25 करोड़ का बिजली में फायदा

बिजली बिल बकाया का ब्याज माफ होने से बागपत के 34 हजार किसानों को 25 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। क्योंकि इनपर 200 करोड़ रुपये बिजली का बकाया है। एक्सईएन अमर सिंह ने कहा कि सरकार के ब्याज माफ करना किसानों के लिए बड़ी राहत है। किसान अब बकाया चुकाएंगे। पहले गन्ना मूल्य

-325 रुपये प्रति कुंतल अगेती गन्ना

-215 रुपये कुंतल का सामान्य गन्ना

-305 रुपये कुंतल अस्वीकृत गन्ना

-------------

नया गन्ना मूल्य

-350 रुपये प्रति कुंतल अगेती गन्ना

-340 रुपये प्रति कुंतल सामान्य गन्ना

-330 रुपये कुंतल दर अस्वीकृत गन्ना

chat bot
आपका साथी