मेले में गन्ना सर्वे की त्रुटियों का प्रदर्शन

सहकारी गन्ना विकास समिति बागपत में लगे मेले में शुक्रवार को किसानों की लाइन लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:23 PM (IST)
मेले में गन्ना सर्वे की त्रुटियों का प्रदर्शन
मेले में गन्ना सर्वे की त्रुटियों का प्रदर्शन

बागपत, जेएनएन। सहकारी गन्ना विकास समिति बागपत में लगे मेले में शुक्रवार को किसानों की लाइन लगी रही। किसान गन्ना सर्वे की त्रुटियां लेकर पहुंच रहे हैं। रकबा कम दर्ज किया तो किसी की गन्ना प्रजाति बदलकर दर्ज की है। कम गन्ना आपूर्ति पर्चियां लगाई हैं, तो किसी का गन्ना सट्टा कम कर दिया गया। किसान अपनी समस्याएं भी बता रहे हैं।

जिला गन्ना अधिकारी डा. अनिल कुमार भारती ने सहकारी गन्ना विकास समिति में लगे किसान मेला में किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराया। गन्ना समिति के सचिव अनिल कुमार यादव

ने बताया कि कुल 185 किसानों ने शिकायत दर्ज कराई जिनमें से 87 का मौके पर निस्तारण किया गया। 30 सितंबर तक किसान इस मेले का लाभ उठा सकते हैं। गो संरक्षण केंद्रों के लिए जमीन चिह्नित

बेसहारा गोवंश के लिए दो गो संरक्षण केंद्रों का और निर्माण होगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. रमेश चंद्र ने बताया कि एसडीएम ने छपरौली ब्लाक के बदरखा तथा बिनौली ब्लाक के फजलपुर गांव में जमीन चिन्हित की है।

प्रत्येक गो संरक्षण केंद्र के निर्माण पर 1.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यानी दोनों गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण पर 2.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दोनों गो संरक्षण केंद्र निर्माण होने से 600 से ज्यादा बेसहारा गोवंश को ठिकाना मिलने के साथ चारा-पानी मिलेगा और बेहतर देखभाल होगी। सबसे अधिक फायदा बेसहारा गोवंश को होगी। बीएसए को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने बीएसए राघवेंद्र सिंह को एक साल पूरा करने पर सम्मानित किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष हारुन अली मनव्वर, शाहनवाज, सुहेब मलिक, अब्दुल वहाब, अनिल आर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी