. तो गांव से पलायन को होंगे मजबूर

ग्राम सिघावली अहीर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसपी दफ्तर पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:39 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:39 PM (IST)
. तो गांव से पलायन को होंगे मजबूर
. तो गांव से पलायन को होंगे मजबूर

बागपत, जेएनएन। ग्राम सिघावली अहीर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसपी दफ्तर पर पहुंचकर बताया कि एक महिला का व्यवहार ठीक नहीं है। महिला लोगों पर संगीन झूठे आरोप लगाकर थाने में झूठी शिकायतें करती है। बाद में केस में समझौते के नाम पर रुपये हड़पती है। इससे सभी लोग परेशान हैं। इससे डर व भय का गांव में माहौल है।

चेतावनी दी कि आरोपित महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उनको मजबूरन गांव से पलायन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर इसरत, कनीज, फातमा, गुलशन, नूरजहां, गुलशन, आस मोहम्मद आदि मौजूद रहे। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। केस में झूठा फंसाने की धमकी

ग्राम किशनपुर बिराल निवासी व्यक्ति मांगता ने बताया कि उनके परिवार से गांव के तीन व्यक्ति रंजिश रखते हैं। आरोपित झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। आरोपित पूर्व में मुकदमा दर्ज करा चुके है। इससे उनका परिवार परेशान है। पीड़ित ने एसपी से शिकायत की। तमंचे के साथ युवक का फोटो वायरल

जनपद में असलहों के साथ युवको के फोटो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव का सामने आया है, जहां के एक युवक का हाथ में अवैध तमंचा लिए फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने गुरुवार रात में युवक की तलाश में गांव में दबिश दी, लेकिन युवक पुलिस के हाथ नहीं आया। एसओ सजंय कुमार का कहना था कि युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी