बागपत में चला द्रुत गति से विकास का पहिया

प्रदेश की भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल की उपलब्धि पेश की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:52 PM (IST)
बागपत में चला द्रुत गति से विकास का पहिया
बागपत में चला द्रुत गति से विकास का पहिया

बागपत, जेएनएन। प्रदेश की भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल की उपलब्धि पेश की है। बागपत में भी साढ़े चार साल में द्रुत गति से विकास का पहिया चला। बागपत विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश धामा ने करीब 400 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने का दावा किया। विधायक ने बागपत शुगर मिल के विस्तारीकरण के प्रस्ताव को जल्द मंजूर कराने का दावा किया।

बागपत विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश धामा हैं। बुधवार को दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा विधायक योगेश धामा ने साढ़े चार साल में क्षेत्र में कराए विकास कार्यों को प्रस्तुत किया। विधायक ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 46252 किसानों को किसान सम्मान निधि, 3486 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांगजन को उपकरण व छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोरोना काल में सीएचसी खेकड़ा में आक्सीजन प्लांट के निर्माण को विधायक निधि से 26 लाख रुपये दिए। साथ ही जिला अस्पताल को आक्सीजन सिलेंडर, मास्क व सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध कराए। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बागपत में रोडवेज बस अड्डा के निर्माण को मंजूरी दिलाने, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराने जैसे विकास कार्य कराए।

विधायक के प्रमुख कराए विकास कार्य

लोक निर्माण विभाग से 110 करोड़ रुपये की लागत से 215 किमी सड़कों का निर्माण कराया

-विधायक के प्रस्ताव से जिला पंचायत से 52 करोड़ के विकास कार्य कराए

-गढ़ी कंलजरी में 10.81 करोड़ की लागत से पुल निर्माण

-बागपत मेरठ मार्ग पर बालैनी में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण

-डूडा से शहरी क्षेत्र में 5.69 करोड़ से विकास कार्य कराए

-बिलोचपुरा में 25 करोड़ रुपये की लागत से 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कराया

-पावला में राजकीय डिग्री कालेज व खट्टा प्रहलादपुर में आइटीआइ का निर्माण

-बिलोचपुरा व सिघावली अहीर में अल्पसंख्यक इंटर कालेजों का निर्माण कराया

-क्षेत्र के कई गांवों में पानी की टंकी का निर्माण व पेयजल योजना में रेट्रोकिटिग कार्य कराए

chat bot
आपका साथी