आलू-पूड़ी खाकर डीपीआरओ के खिलाफ गरजे

डीपीआरओ पर मंत्री व आला अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाने वालों ने धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 11:43 PM (IST)
आलू-पूड़ी खाकर डीपीआरओ के खिलाफ गरजे
आलू-पूड़ी खाकर डीपीआरओ के खिलाफ गरजे

बागपत, जेएनएन। डीपीआरओ पर मंत्री व आला अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाने वाले पंचायत सचिवों ने चौथे दिन भी हड़ताल कर विकास भवन पर प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना स्थल पर भट्ठी पर आलू की सब्जी और पूड़ी बनवाकर पंचायत सचिवों ने साफ कर दिया कि लंबा आंदोलन चलाने को तैयार हैं।

ग्राम विकास अधिकारी-ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार व महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जब तक डीपीआरओ व वरिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जौनी चौधरी तथा जिला मंत्री विकुल तोमर ने छह जून से भूखहड़ताल करने की चेतावनवी दी है।

वरिष्ठ अधिवक्ता सोमेंद्र ढाका तथा राष्ट्रीय ग्राम पंचायत संगठन के प्रदेश महासचिव रामपाल धामा, जिलाध्यक्ष सूबेदार प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राजीव चौधरी और शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि पंचायत सचिवों से अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप लगने के बावजूद डीपीआरओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से कई सवाल खड़े होते हैं।

जिला आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष सुषमा गुर्जर तथा ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हरिशंकर ने भी धरने पर पहुंचकर समर्थन दिया। पंचायत सचिवों ने धरना स्थल पर भट्ठी पर कड़ाही चढ़वाकर आलू की सब्जी और पूड़ी बनवाकर खाई। सुधीर रुहेला,संजय खोखर,

सुनील कुमार, कृष्ण तोमर, नितिन शर्मा, गौरव राणा, प्रिस जैन, बुद्धप्रकाश, मुकेश यादव, महक सिंह, मनीष कुमार इमरान, रविद्र यादव और शान मोहम्मद समेत तमाम पंचायत सचिव मौजूद रहे। डीपीआरओ बनवारी सिंह ने पंचायत सचिवों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सफाई कर्मी भिड़े

विकास भवन सभागार के सामने धरना स्थल पर सफाई कर्मियों को भी आलू की सब्जी और पूड़ी परोसी जा रही थी। इस दौरान एक सफाई

कर्मी वहां आ गया जिसे महिला सफाई कर्मी यह कहकर दौड़ा दिया कि धरने में भाग लेने से बचते हो लेकिन आलू की सब्जी व पूड़ी खाने खाने आ गए। वरिष्ठ सहायक से सभी पटल छीने

-पंचायत सचिवों के निशाने पर आए डीपीआरओ कार्यालय के एक वरिष्ठ सहायक से सभी पटल का काम लेकर किसी ओर को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी