लखनऊ तक गूंजी पंचायत सचिवों की हड़ताल

पंचायत सचिवों द्वारा डीपीआरओ पर मंत्री तथा आला अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 09:21 PM (IST)
लखनऊ तक गूंजी पंचायत सचिवों की हड़ताल
लखनऊ तक गूंजी पंचायत सचिवों की हड़ताल

बागपत, जेएनएन। पंचायत सचिवों द्वारा डीपीआरओ पर मंत्री तथा आला अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर हड़ताल कर धरना देने की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है।

अपर मुख्य सचिव पंचायत राज मनोज कुमार सिंह ने फोन पर जिले के अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी लेकर पंचायत सचिवों का धरना खत्म कराने का निर्देश दिया। सीडीओ रंजीत सिंह ने अपर मुख्य सचिव के फोन पर पंचायत सचिवों का धरना खत्म कराने के निर्देश देने की पुष्टि की है। 12 सफाई कर्मियों को नोटिस जारी

जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने पंचायत सचिवों के धरने में भाग लेने पर चित्तमखेडी, सिरसली, मवीकलां, गाधी, संतोषपुर व लधवाड़ी, मीतली, पाबला बेगमाबाद, बरवाला, कंडेरा, सिसाना व बाघू गांवों के 12 सफाई कर्मियों को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। धरना खत्म करने को नोटिस

जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह ने पंचायत सचिवों की समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा महामंत्री प्रेम कुमार के नाम नोटिस जारी कर धरना स्थल पर चस्पा कराया। करोड़ों के चेक बाउंस होने पर किसानों का प्रर्दशन

सैदपुर गांव के समीप लगे प्राइवेट शुगर मिल पर क्षेत्र के किसानों का करोड़ो रुपये बकाया होने के विरोध में बुधवार को किसानों ने मिल के बाहर पंचायत कर कहा कि जब तक भुगतान नहीं होगा, तब तक मिल चालू नही होने देंगे।

किसानों ने कहा कि वर्ष 2016 में सैदपुर मे प्राइवेट मिनी मिल शुरू कर 900 किसानों से गन्ना खरीदा। 3.75 करोड़ का भुगतान किसानों को नहीं किया। भुगतान को चेक दिए जो बाउंस हो गए। बिना भुगतान मिले मिल नहीं चलने देंगे। निर्णय लिया कि 8 सितंबर से मिल के बाहर अनिश्चितकाल धरना शुरू करेंगे। सेक्युलर इंकलाब पार्टी अध्यक्ष सतवीर गिरी, प्रमोद गोस्वामी, सुरेंद्र कुमार, रणबीर, सोमदत्त, सत्यपाल, लोकेंद्र, लाला प्रधान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी