ई-स्टोर सेवा से होगी सामान की होम डिलीवरी शुरू

शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरी सामानों की होम डिलीवरी सेवा शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:26 PM (IST)
ई-स्टोर सेवा से होगी सामान की होम डिलीवरी शुरू
ई-स्टोर सेवा से होगी सामान की होम डिलीवरी शुरू

बागपत, जेएनएन। शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरी सामानों की होम डिलीवरी सेवा शुरू होगी। सीएससी ई-स्टोर के माध्यम से गांव के लोग भी अब घर बैठे किराना समेत अन्य जरूरी वस्तुओं का ऑनलाइन आर्डर दे कर घर बैठे मंगवा सकते हैं। घर पर ऑर्डर पहुंचने पर कैश आन डिलीवरी के तहत भुगतान करना होगा। इसका लोगों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उन्हें बाहर नहीं निकलना पड़ेगा और कई चीजों से बचे रहेंगे।

सीएससी के जिला प्रबंधक रोहित राजपूत ने बताया कि ग्रामीणों को ई-स्टोर ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। ऐप पर आर्डर करने पर असुविधा हो, तो ग्रामीण अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सर्विस) पर जाकर भी जरूरी सामान का ऑर्डर कर सकते है। गांव में यह सुविधा देने के लिए जिले में अधिकतर सीएससी पर सुविधा शुरू कर दी गई है। अन्य केंद्रों पर मई से यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सीएससी ग्रामीण ई स्टोर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप डाउनलोड करने के बाद संबंधित तहसील व ब्लॉक का चयन कर आपने नजदीकी सीएससी पर चिन्हित करना होगा। इस दौरान प्रदर्शित सूची में से सामान को चिन्हित कर आर्डर किया जा सकता है। पंचायतों में एप का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य बीमा लेना हो या जीवन बीमा लेना हो, इसके अलावा अपने बच्चों को डिजिटल शिक्षा जैसे प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान पीएमजी दिशा, सीएससी ओलंपियाड, साइबर सिक्योरिटी, आदि विभिन्न ऑनलाइन कोर्स में घर बैठे सीएससी के माध्यम से लाभ लिया जा सकता हैं।

chat bot
आपका साथी