गणतंत्र दिवस पर हुईं प्रतियोगिताएं

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। सेंट आरवी कांवेन्ट स्कूल में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निदेशक निर्दोष शर्मा प्रधानाचार्य पंकज शर्मा निदेशिका चारू जैन आदि मौजूद रहे। माउंट लिट्रा जी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। चेयरमैन हंस कुमार जैन बिजेंद्र जैन डायरेक्टर हिमांशु जैन प्रधानाचार्य विनय चौधरी हरिदत्त शर्मा ओपी शर्मा आदि अध्यापक मौजूद रहे। जेपी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए। प्रधानाचार्य एवं निदेशिका शरण शर्मा निदेशक गौरव शर्मा अभिषेक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 11:29 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर हुईं प्रतियोगिताएं
गणतंत्र दिवस पर हुईं प्रतियोगिताएं

जागरण न्यूज नेटवर्क, बागपत:

सेंट आरवी कांवंन्ट स्कूल में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। माउंट लिट्रा जी स्कूल और जेपी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम हुए। वनस्थली पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जौहर पब्लिक स्कूल बड़ौत और जौहर स्कूल बावली में रंगारंग कार्यक्रम हुए। बाबा शाहमल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम बड़ौत में बालिका निशानेबाजी प्रतियोगिता हुई।

ज्योमेट्री पब्लिक स्कूल किरठल में कार्यक्रम आयोजित किए। प्रधानाचार्या डॉ. लक्ष्मी शर्मा, सोनिया निर्वाल, अनिल शर्मा, रेखा आदि मौजूद रही। छपरौली क्षेत्र के लूंब गांव में केटी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई। विजडम पब्लिक स्कूल, दाहा क्षेत्र में सनबीम पब्लिक स्कूल दोघट, राममेहर विद्यालय गांगनौली, शिव शंकर पब्लिक स्कूल दाहा, राम पब्लिक स्कूल दोघट, सन ब्राईट पब्लिक स्कूल आदमपुर, संस्कार विद्यापीठ टीकरी, देव पब्लिक स्कूल भड़ल एवं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बिनौली क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय नंबर एक बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों किया। ओमेगा व‌र्ल्ड स्कूल तितरौदा, न्यू आदर्श पब्लिक स्कूल बिनौली, पर्ल ग्लोबल एकेडमी फजलपुर आदि में भी कार्यक्रम हुए।

chat bot
आपका साथी