कंटेनमेंट जोन और हाटस्पाट दे रहे कोरोना से सुरक्षा की गारंटी

कोरोना के संक्रमण को रोकना प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:57 PM (IST)
कंटेनमेंट जोन और हाटस्पाट दे रहे कोरोना से सुरक्षा की गारंटी
कंटेनमेंट जोन और हाटस्पाट दे रहे कोरोना से सुरक्षा की गारंटी

बागपत, जेएनएन। कोरोना के संक्रमण को रोकना प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ है। वर्ष 2021 में आई कोरोना की दूसरी लहर ने संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ाया है। मौतों का भी आंकड़ा बढ़ा है और सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग चाहकर भी लोगों की जान नहीं बचा पा रहा है। इलाज में कोई कमी नहीं है, लेकिन संक्रमण की रफ्तार तेज है।

जिले में संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए गांव और शहरों में कंटेननेंट जोन और हाट स्पाट क्षेत्र बनाकर लोगों को घरों में कैद किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन और हाटस्पाट लोगों को कोरोना से सुरक्षा की गारंटी दे रहे हैं। जिले में 247 कंटेनमेंट जोन और 26 हाटस्पाट क्षेत्र हैं।

--------

ब्लाक के गांव और शहरी क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन

ब्लाक शहरी ग्रामीण

बड़ौत 46 55

छपरौली 17 00

बिनौली 35 09

बागपत 40 15

पिलाना 07 01

खेकड़ा 12 10

नोट: यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग से लिया गया है।

---------

ब्लाक के गांव और शहरी क्षेत्र के हाटस्पाट

ब्लॉक शहरी ग्रामीण

बड़ौत 05 06

छपरौली 03 00

बिनौली 04 00

बागपत 03 02

पिलाना 00 00

खेकड़ा 02 00

नोट: यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग से लिया गया है।

---------

ब्लाक के गांव और शहरी क्षेत्र के ग्रीन कंटेनमेंट जोन

ब्लाक शहरी ग्रामीण

बड़ौत 91 165

छपरौली 44 36

बिनौली 94 08

बागपत 94 94

पिलाना 66 08

खेकड़ा 57 48

नोट: यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग से लिया गया है।

---------

ब्लाक के गांव और शहरी क्षेत्र के ग्रीन हाटस्पाट

ब्लॉक शहरी ग्रामीण

बडौत 05 15

छपरौली 05 06

बिनौली 20 01

बागपत 07 11

पिलाना 04 03

खेकड़ा 10 09

नोट: यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग से लिया गया है।

---------

--कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन मिलकर संक्रमण के फैलाव को रोकने और लोगों को त्वरित उपचार मिले इसके लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं। 249 एक्टिव कंटेनमेंट जोन और 26 हाटस्पाट क्षेत्र बनाए हुए हैं। यहां लगातार निगरानी की जा रही है।

डा. आरके टंडन, मुख्य चिकित्साधिकारी।

chat bot
आपका साथी