आचार्य परमवीर को गोल्ड मेडल से नवाजा

बागपत टीम जागरण। दाहा के पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रथम दीक्षांत समारोह में स्वामी बाबा र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:25 PM (IST)
आचार्य परमवीर को गोल्ड मेडल से नवाजा
आचार्य परमवीर को गोल्ड मेडल से नवाजा

बागपत, जेएनएन। दाहा के पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रथम दीक्षांत समारोह में स्वामी बाबा रामदेव ने बागपत जनपद के दाहा निवासी आचार्य परमवीर को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। आचार्य परमवीर ने पतंजलि विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है।

आचार्य परमवीर ने संस्कृत व्याकरण और दर्शनशास्त्र के 6000 से भी अधिक सूत्र कंठस्थ किए हैं, जो कि आज के समय में बहुत बड़ी बात है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद मुख्य अतिथि रहे हैं। वहीं दाहा निवासी आचार्य परमवीर को गोल्ड मेडल मिलने पर गांव पहुंचने पर स्वागत करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर अजय कुमार, विपिन कुमार, निक्की, ओमकार सिंह, नरेंद्र राणा, महक सिंह मौजूद रहे। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त इलमचंद को किया सम्मानित

बामनौली के श्री जवाहर सिंह इंटर कालेज में सम्मान समारोह हुआ, जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य इलमचंद इंसा को सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। इस भावी पीढ़ी को शिक्षित व संस्कारित किए जाने की जरूरत है। प्रबंधक केपी सिंह, अध्यक्ष प्रहलाद सिंह व प्रधानाचार्य भरतवीर सिंह ने नरेश टिकैत को शाल व स्मृति चिह्न दिया। समारोह में इलमचंद को प्रशस्ति पत्र, शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। राजेंद्र सिंह के संचालन में हुए समारोह में एसडीएम सुभाष सिंह, डीआईओएस रविद्र सिंह, चौ. सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर, उधम सिंह, रेणू तोमर, तेजपाल सिंह, गौरव बड़ौत, एसआइ ओमवीर सिंह, वेदपाल प्रधान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी