गाली देने से मना करने पर छात्र पर सरिया से हमला, हंगामा

बागपत की झंकार गली निवासी 11वीं के छात्र अभय ने बताया वह सोमवार शाम ट्यूशन पढ़ने गया। वहां उस पर हमला कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:08 PM (IST)
गाली देने से मना करने पर छात्र पर सरिया से हमला, हंगामा
गाली देने से मना करने पर छात्र पर सरिया से हमला, हंगामा

बागपत, जेएनएन। बागपत की झंकार गली निवासी 11वीं के छात्र अभय ने बताया वह सोमवार शाम ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था। रास्ते में कुछ युवक उसके साथी के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। उसने गाली देने से मना किया, तो आरोपित युवक उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। लोगों के बीच बचाव कराने पर वह ट्यूशन की क्लास में चला गया था।

थोड़ी देर बाद ही क्लास में पहुंचकर कुछ युवकों ने मारपीट करने की कोशिश की। ट्यूशन टीचर व छात्रों ने आरोपित युवकों को समझा-बुझाकर वापस लौटाया। छुट्टी होने के बाद वह बाइक से जा रहा था। ऊर्जा निगम के एसडीओ आफिस के निकट पहुंचने पर आरोपित युवकों ने उस पर लाठी-डंडों व सरिया से हमला किया। वह चोटिल हो गया। बचाव में आए उसके भाई शुभम की भी पिटाई की गई। शोर शराबा होने पर आस-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने हमले के एक आरोपित को बाइक के साथ पकड़ लिया। जिसको बाद में पुलिस को सौंप दिया। घटना की कोतवाली पर शिकायत की गई।

उधर, कस्बा चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चों का आपसी विवाद हुआ है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर की चपेट में आने से व्यापारी घायल

कस्बे के बाजार में सोमवार को ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। विवाद होने पर ट्रैक्टर को लेकर आरोपित चालक भागने लगा। ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यापारी एवं रिटायर्ड फौजी आनंद निवासी ग्राम खिदौड़ा घायल हो गए। वहीं हादसे में ग्राम बालैनी निवासी चिटू गंभीर रूप से घायल हो गया। युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी रविवार को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। उसके पिता ने गांव के ही युवक पर बहला-फुसलाकर बेटी को ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव से रहस्यमय ढंग से लापता युवती सोमवार को थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन के पास गई थी। जबकि इससे पहले युवती की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसमें वह एक युवक के साथ रहने की बात कर रही थी। मास्क न लगाने पर 311 लोगों के चालान

कोविड-19 के मद्देनजर पुलिस ने अभियान चलाकर 311 लोगों के चालान कर 35,100 रुपये का जुर्माना वसूला। इसी तरह पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत 152 लोगों के चालान कर 6,600 रुपये का जुर्माना वसूला। हर्ष फायरिग के आरोपित को जेल

शादी समारोह में हर्ष फायरिग करने के मामले में पकड़े गए आरोपित प्रवीण उर्फ नीटू को बालैनी पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया। उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। गोलीकांड में उलझी पुलिस

युवक सद्दाम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस उलझ गई है। केस की हर बिदु पर जांच कर रही है। नामजद आरोपितों के मोबाइलों की पुलिस सीडीआर निकलवा रही है। वहीं पीड़ित युवक के स्वजन की मांग है कि पुलिस आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। उधर विवेचक एसआइ गजेंद्र सिंह का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बसी का युवक बना नेवी में सब लेफ्टिनेंट

खेकड़ा : गांव बसी निवासी ब्रहमपाल के बेटे अनुज शर्मा ने तीन साल पूना के खडकवासला में व एक साल केरल के अजमाला नेवी सेंटर में प्रशिक्षण लिया। रविवार को पासिग आउट परेड के बाद सेना में सब लेफिटनेंट के पद पर तैनाती मिली। सोमवार को घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने अनुज का फूलमालाओं से जोरदात स्वागत किया। कैलाशो देवी, भारती, पंकज नैन, कपिल शर्मा, सतीश कौशिक, सतपाल, रविद्र, संजीव, राजेश, साहब सिंह, तेजवीर, किरण, सचिन, बृजमोहन, जगमोहन, मनोज आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी