सुनील राठी की मां ने लड़ा था विधानसभा का चुनाव

सुनील राठी के पिता नरेश राठी नगर पंचायत टीकरी के चेयरमैन रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:31 PM (IST)
सुनील राठी की मां ने लड़ा था विधानसभा का चुनाव
सुनील राठी की मां ने लड़ा था विधानसभा का चुनाव

बागपत, जेएनएन। सुनील राठी के पिता नरेश राठी नगर पंचायत टीकरी के चेयरमैन रहे। सुनील की मां राजबाला भी दो योजनाओं से ज्यादा टीकरी नगर पंचायत की अध्यक्षा रहीं। राजबाला ने बसपा के टिकट से छपरौली विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन राजबाला को हार का मुंह देखना पड़ा था। उसके बाद अब सुनील का परिवार भाजपा में शामिल हो गया था। लेकिन राजनीतिक संरक्षण भी सुनील राठी के परिवार के काम नहीं आया और आखिर अब 20 साल में सुनील राठी पर शिकंजा कस दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर है सुनील की नजर

सुनील राठी की नजर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर लगी हुई है। वह पिछले साल पेरोल पर अपने घर आया था तो उसने मीडिया के सामने इशारा दिया था कि जिला पंचायत अध्यक्ष होने का किसी बाहरी ने ठेका नहीं ले रखा है। जिला पंचायत चुनाव की रंजिश में ही कुख्यात परमवीर तुगाना की जान गई, जिसमें सुनील राठी, उसके भाई और मां राजबाला चौधरी को आरोपित बनाया गया। दरअसल, सुनील राठी अपनी मां राजबाला को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ाना चाहता है। अवैध बालू खनन में भी हस्तक्षेप

बदरखा गांव के यमुना खादर में बालू खनन का पट्टा मनीष चौहान के नाम स्वीकृत था, लेकिन मनीष चौहान के नाम पर सुनील राठी के गिरोह के बदमाशों ने खूब बालू खनन कराया और करोड़ों रुपए कमाए। बदरखा गांव के देशपाल खोखर की हत्या का कारण भी बालू का खनन ही बना। देशपाल खोखर की हत्या कराने का आरोप भी बालू खनन के विवाद के कारण सुनील राठी पर ही लगा था।

उधर, बागपत विधायक योगेश धामा ने भी सुनील राठी पर अवैध बालू खनन कराने का आरोप लगाते हुए शासन तक में शिकायत की थी।

chat bot
आपका साथी