पानी भरने को कहासुनी, घोंपा युवक को चाकू

बागपत जेएनएन। रटौल गांव निवासी अंकित पुत्र राजकुमार रोजाना की भांति दुकान के पास स्थित सरक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:32 PM (IST)
पानी भरने को कहासुनी, घोंपा युवक को चाकू
पानी भरने को कहासुनी, घोंपा युवक को चाकू

बागपत, जेएनएन। रटौल गांव निवासी अंकित पुत्र राजकुमार रोजाना की भांति दुकान के पास स्थित सरकारी हैंडपंप से पानी भर रहा था। तभी पड़ोसी युवक आकर खड़ा हो गया। किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इससे आहत होकर आरोपित घर चला गया। कुछ देर बाद पानी भर रहे अंकित को चाकू घोंप दिया। शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हुआ। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के साथ स्वजन भी पहुंचे। गंभीर हाल में अंकित को शाहदरा के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, सुन्हैड़ा निवासी विक्रांत, निखिल बुधवार को एमएम इंटर कालेज में प्रेक्टिकल देने के लिए आए थे। आरोप है कि सीट पर बैठने को लेकर खेकड़ा के कुछ छात्रों से कहासुनी हो गई। जब दोनों कालेज से बाहर निकले तो आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों ने आधा दर्जन आरोपित के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मुकदमा दर्ज कराने पर आरोपित महिला ने मारपीट कर दी धमकी

जागरण संवाददाता,बागपत : ग्राम सिघावली अहीर निवासी महिला इसरत ने बताया कि गत दो अक्टूबर को पड़ोस की एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट की थी। वह गंभीर रूप से घायल हुई थी। आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि छह दिसंबर को आरोपित महिला ने मुकदमा दर्ज कराने का विरोध करते हुए गाली-गलौच करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। शिकायत करने के बाद भी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने एसपी से अपनी सुरक्षा और आरोपित महिला के खिलाफ की मांग की। एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी