गढ़ी कांगरान और दाहा में एंटी लार्वा स्प्रे और फागिग कराई

गढ़ी कांगरान व दाहा गांव में डेंगू लार्वा को खत्म करने के लिए एंटी लार्वा स्प्रे कराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:45 PM (IST)
गढ़ी कांगरान और दाहा में एंटी लार्वा स्प्रे और फागिग कराई
गढ़ी कांगरान और दाहा में एंटी लार्वा स्प्रे और फागिग कराई

बागपत, जेएनएन। गढ़ी कांगरान व दाहा गांव में डेंगू लार्वा को खत्म करने के लिए एंटी लार्वा स्प्रे और फागिग कराई गई। गढ़ी कांगरान गांव के प्रधान चौधरी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि गांव में कोरोना टीकाकरण लगभग पूर्ण हो चुका है एवं समय-समय पर सैनिटाइजेशन तथा नियमित सफाई के अलावा व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सभी सार्वजनिक स्थलों जैसे विद्यालय, श्मशान घाट, कब्रिस्तान एवं शौचालय की सफाई एवं पेयजल व्यवस्था पर पूरा ध्यान है। गांव का स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उनकी प्राथमिकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों गांवों में बुधवार को एंटी लर्वा स्प्रे और फागिग कराई और लोगों से अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने देने की अपील की। गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन को मातृ शोक

गन्ना विकास परिषद मलकपुर के चेयरमैन धर्मेंद्र लोयन की माता बोहती देवी का 83 वर्ष की आयु में सोमवार को स्वर्गवास हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके लोयन गांव स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए काफी संख्या में गणमान्य पहुंचे रहे हैं। चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव भेजा

नगर पंचायत टीकरी में शीघ्र ही किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी। टीकरी चेयरमैन सोमपाल राठी ने पत्रकारों को बताया कि कस्बे में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव रखा है। अभी जिला प्रशासन से प्रतिमा लगाने स्वीकृति नहीं मिली है। जैसे स्वीकृति मिल जाएगी कस्बे के बीच में मूर्ति स्थापित करा दी जाएगी। 23 दिसंबर को प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव है। मूर्ति बनकर तैयार है।

chat bot
आपका साथी