खैला गांव में हुआ कुख्यात अंकित का अंतिम संस्कार

कुख्यात अंकित गुर्जर उर्फ बाबा का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम खैला गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:55 PM (IST)
खैला गांव में हुआ कुख्यात अंकित का अंतिम संस्कार
खैला गांव में हुआ कुख्यात अंकित का अंतिम संस्कार

बागपत, जेएनएन। कुख्यात अंकित गुर्जर उर्फ बाबा का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम खैला गांव में पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।

मंगलवार रात दिल्ली की तिहाड़ जेल की बैरक नंबर तीन में ग्राम खैला निवासी अंकित गुर्जर की हत्या कर दी गई। स्वजन जेल पहुंचे और जेल स्टाफ पर अंकित की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। अंकित के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ। शाम को स्वजन शव लेकर गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार किया। कटान को 16 गोवंश ले जाते पांच तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रवंदना चौक पर बुधवार रात एक कैंटर व एक पिकअप गाड़ी में क्रूरतापूर्वक लदे 16 गोवंश बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपित करम इलाही व शान इलाही पुत्रगण मोहम्मद मंसूर निवासी मोहल्ला कुरैशियान कस्बा व गंगोह (सहारनपुर), प्रवेश पुत्र अजमीरी निवासी ग्राम बडौली (बागपत), अफजल पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला इंद्रापुरी व शमशाद पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला कंजनपार्क कस्बा लोनी (गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया है। आरोपित कटान के लिए 14 गाय व दो बछड़ों को क्रूरतापूर्वक बागपत से पश्चिमी बंगाल लेकर जा रहे थे। आरोपितों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। दो वाहनों में क्रूरतापूर्वक 44 मवेशी ले जाते चार लोग पकड़े

कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात पुराना कस्बा बागपत में बर्फखाना रोड से पिकअप व बोलोरो पिकअप गाड़ी में क्रूरतापूर्वक लदे 44 मवेशी बरामद किए।

साथ ही सुल्तान पुत्र सरफू, फरीद पुत्र सलीम निवासीगण मेरठ, खलील उर्फ लाला पुत्र अब्दुल समद निवासी मोहल्ला घोसियान व मेाहम्मद सैफ पुत्र अब्दुल समद कलाम उर्फ भूरा मोहल्ला कुरैशियान बागपत को गिरफ्तार किया। जो हरियाणा से मवेशियों को बागपत लेकर आए थे। आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी