पुसार में शाखा पर बैंककर्मी न पहुंचने से नाराज ग्राहकों ने किया हंगामा

बागपत जेएनएन। पुसार बस स्टैंड पर स्थित केनरा बैंक शाखा पर सोमवार को बैंक खुलने के बाद भी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:46 PM (IST)
पुसार में शाखा पर बैंककर्मी न पहुंचने से नाराज ग्राहकों ने किया हंगामा
पुसार में शाखा पर बैंककर्मी न पहुंचने से नाराज ग्राहकों ने किया हंगामा

बागपत, जेएनएन। पुसार बस स्टैंड पर स्थित केनरा बैंक शाखा पर सोमवार को बैंक खुलने के बाद भी कर्मचारी नहीं पहुंचे। इससे आक्रोशित ग्राहकों ने हंगामा किया। बाद में बागपत शाखा से दूसरा कर्मचारी भेजकर कार्य सुचारू कराया गया।

सोमवार को केनरा बैंक शाखा पुसार पर सवा ग्यारह बजे तक भी कर्मचारी नहीं पहुंचे। लेनदेन के लिए शाखा पर पहुंचे ग्राहकों ने हंगामा कर नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में डिविजनल मैनेजर बागपत हरेंद्र सिंह को जानकारी दी गई, जिसके बाद डीजीएम बागपत ने दूसरी ब्रांच से कर्मचारी भेजकर शाखा खुलवाकर बैंकिग कार्य कराया। इस संबंध में डीजीएम बागपत ने बताया कि शाखा प्रबंधक छुट्टी पर है, जबकि एक कर्मचारी चोटिल होने के कारण नहीं आया। ग्राहकों की समस्या को दूर करने के लिए बागपत शाखा से एक कर्मचारी भेजकर कार्य सुचारू कराया गया। इस मौके पर विरेंद्र सिंह, शानू, ओमपाल, आदित्य, कपिल, अभिषेक, मिटू, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

\ह्मकंडेरा गांव के क्रय केंद्रों पर गन्ना उठान न होने से तौल प्रभावित

संवाद सूत्र, रमाला : सहकारी चीनी मिल रमाला के कंडेरा गांव में लगाए गए क्रय केंद्रों पर गन्ना नहीं उठने से तौल शुरू नहीं हो रही है। इस कारण किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि क्रय केंद्रों से गन्ना नहीं उठने से गन्ने की तौल शुरू न होने के कारण गेहूं की बुआई प्रभावित हो रही है और पशुओं के लिए चारे की समस्या आ रही है। कंडेरा गांव में रमाला मिल के तीन क्रय केंद्र हैं। जिन पर एक पखवाड़े से अब तक कोई तौल नहीं हुई है। किसानों का कहना है कि एक पखवाड़ा पहले मिल ने क्रय केंद्रों पर जो गन्ने की तौल की थी। वह गन्ना अब तक मिल मे नहीं गया है। उधर, मिल प्रबंधन ने दावा किया है कि सभी क्रय केंद्रों जल्द ही गन्ना उठाकर तौल शुरू करा दी जायेगी। मनोज, उपेंद्र, देवेंद्र, नरेन्द्र, बिट्टू, हरवीर, पप्पू, रामकुमार आदि किसानों ने क्रय केंद्रों पर जल्द तौल कराने की मांग की है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज तोमर का कहना है क्रय केंद्रों पर तौल शुरू न होने के कारण किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा है। गन्ने की कटाई न होने के कारण गेहूं की बुआई करने के लिए देरी हो रही है। किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा है और पशुओं के लिए चारे का संकट गहरा रहा है। उन्होंने मिल प्रबंधन से शीघ्र तौल शुरू कराने की मांग की है।\ह्मकंडेरा गांव के क्रय केंद्रों पर गन्ना उठान न होने से तौल प्रभावित

संवाद सूत्र, रमाला : सहकारी चीनी मिल रमाला के कंडेरा गांव में लगाए गए क्रय केंद्रों पर गन्ना नहीं उठने से तौल शुरू नहीं हो रही है। इस कारण किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि क्रय केंद्रों से गन्ना नहीं उठने से गन्ने की तौल शुरू न होने के कारण गेहूं की बुआई प्रभावित हो रही है और पशुओं के लिए चारे की समस्या आ रही है। कंडेरा गांव में रमाला मिल के तीन क्रय केंद्र हैं। जिन पर एक पखवाड़े से अब तक कोई तौल नहीं हुई है। किसानों का कहना है कि एक पखवाड़ा पहले मिल ने क्रय केंद्रों पर जो गन्ने की तौल की थी। वह गन्ना अब तक मिल मे नहीं गया है। उधर, मिल प्रबंधन ने दावा किया है कि सभी क्रय केंद्रों जल्द ही गन्ना उठाकर तौल शुरू करा दी जायेगी। मनोज, उपेंद्र, देवेंद्र, नरेन्द्र, बिट्टू, हरवीर, पप्पू, रामकुमार आदि किसानों ने क्रय केंद्रों पर जल्द तौल कराने की मांग की है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज तोमर का कहना है क्रय केंद्रों पर तौल शुरू न होने के कारण किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा है। गन्ने की कटाई न होने के कारण गेहूं की बुआई करने के लिए देरी हो रही है। किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा है और पशुओं के लिए चारे का संकट गहरा रहा है। उन्होंने मिल प्रबंधन से शीघ्र तौल शुरू कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी