यज्ञ किया, पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग

संवाद सहयोगी, बड़ौत (बागपत): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:00 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:00 PM (IST)
यज्ञ किया, पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
यज्ञ किया, पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग

संवाद सहयोगी, बड़ौत (बागपत): जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान की अर्थी निकालकर पुतला दहन किया। छपरौली में बाजार बंद कराकर शोक संवेदना प्रकट की।

किशनपुर में मुस्लिम समाज ने फूंका पुतला

किशनपुर बिराल स्थित मदरसा इस्लामिया वेरुल उलूम में मुस्लिम समाज की बैठक में पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। बाद में एक जुलूस के रूप में मुख्य मार्गों से होते हुए बराल बस स्टैंड पर आकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस मौके पर हाजी इस्लामुद्दीन, नवीन तोमर, कारी जमील शब्बीर, इकबाल, शहजाद, हाजी मंगता आदि मौजूद थे। जिवाना-जिवानी गांव में भी पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध किया गया। इस दौरान अंकित तोमर, जितेंद्र ¨सह, ब्रजपाल ¨सह, संदीप लांबा आदि जिवानी निवासी मौजूद रहे। उधर किरठल, जिवानी, कंडेरा, रमाला, ककड़ीपुर आदि गांवों में भी ग्रामीणों ने शोकसभा कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर पाकिस्तान का पुतला दहन किया।

पुसार में पाकिस्तान की अर्थी घुमाई

पुसार गांव में मुस्लिम समाज के लोगो ने पाकिस्तान की अर्थी बनाकर पूरे गांव में घुमाई। इसके बाद पुतला दहन किया गया। इस मौके पर रियाजूदीन, रहीसूदीन, नूरू, इलियास, महेंदी हसन, जमील, महमूद, दीनमौहम्मद, बसीर शेख, हनीफ, महबूब, अय्यूब, यूसुफ आदि मौजूद रहे।

शोकसभा कर श्रद्धासुमन किए अर्पित

रुस्तमपुर बावली गांव में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला। मौके पर मास्टर जयवीर ¨सह, देशराज, देशराज शास्त्री, सोमित, अमित, राहुल, माट आदि मौजूद रहे। वहीं मंडलीय शहीद स्मारक समिति बावली में शहीद हुए जवानों की याद में शोकसभा कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान शीशपाल ¨सह, ओमप्रकाश ¨सह, तेजपाल ¨सह, महेंद्र ¨सह, विनोद कुमार, रामसेवक, धर्मपाल ¨सह, महेंद्र ¨सह, हाफिज, तेजवीर ¨सह आदि मौजूद रहे।

शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धाजंलि

नगर में रविवार को राममूर्ति देवी प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, दलीप विहार में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए अमर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धाजंलि दी व शांति यज्ञ किया। देवेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश आर्य, सरिता मलिक, आरुष मलिक आदि मौजूद रहे।

शहीद जवानों की स्मृति में यज्ञ का आयोजन

आर्य समाज मंदिर बड़ौत में यज्ञ का आयोजन किया। शहीद जवानों की स्मृति में आर्यजनों ने वेद मंत्रों के साथ यज्ञ में आहुतियां दी। मौके पर डा. ओमवीर ¨सह, प्रीतम ¨सह वर्मा, यशवीर मलिक, हरवीर ¨सह, समरभानु आचार्य, तेजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी