तीसरी लहर को रोकने की कवायद लगेगा आक्सीजन प्लांट

कोरोना की दूसरी लहर से हुई तबाही से सबक लेते हुए संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:23 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:23 PM (IST)
तीसरी लहर को रोकने की कवायद लगेगा आक्सीजन प्लांट
तीसरी लहर को रोकने की कवायद लगेगा आक्सीजन प्लांट

बागपत, जेएनएन : कोरोना की दूसरी लहर से हुई तबाही से सबक लेते हुए संभावित तीसरी लहर से बचाव को स्वास्थ्य विभाग ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए सीएचसी पर एक आक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य सोमवार से शुरू होगा, जिसमें करीब 57 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

अप्रैल माह में आई कोरोना संक्रमण की दूरी लहर ने प्रदेश के अन्य जिलों के साथ बागपत में भी खूब तबाही मचाई। इस कारण आक्सीजन की भारी किल्लत महसूस की गई। कई मरीजों ने आक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ा था। इससे सबक लेते हुए सरकार ने संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए आक्सीजन प्लांट लगाने शुरू कर दिए हैं। जिले में एक प्लांट बड़ौत के अस्पताल में लग चुका जबकि दूसरा प्लांट खेकड़ा सीएचसी पर लगाने वाला है। प्लांट के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए विभाग व निर्माण कंपनी ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को मेन गेट के पास निर्माण कार्य शुरू होगा। निर्माण में करीब 57 लाख रुपयों का खर्च आएगा। प्लांट से रोजाना 20 सिलेंडर के आसपास आक्सीजन मिलेगी। यह आक्सीजन सिलेंडर में नहीं बल्कि अस्पताल में ही सप्लाई होगी। इससे करीब 30 मरीज को दिन में भरपूर आक्सीजन दी जा सकती है। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि सोमवार से आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू होगा। टीकाकरण बूथों पर 6081

का हुआ टीकाकरण

बागपत: जिले में शनिवार को 18 से 60 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण किया गया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों पर 47 सत्रों में टीकाकरण किया गया। यहां पर 45 वर्ष और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया गया है। इस उम्र के लोगों के 3000 का लक्ष्य रखा गया था, जिसके अनुसार 2040 को टीकाकरण किया गया। 45 से 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को बागपत में 110, बड़ौत में 600, बिनौली में 510, छपरौली में 200, खेकड़ा में 350 ओर पिलाना सीएचसी क्षेत्र में 270 को टीकाकरण किया गया है। इसके अलावा 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं के लिए लगाए गए विशेष कैंप में 2040 को टीकाकरण किया गया है। बागपत सीएचसी क्षेत्र में 846, बड़ौत में 805, बिनौली में 480, छपरौली में 470, खेकड़ा में 310 और पिलाना में 1130 को टीकाकरण किया गया है।

chat bot
आपका साथी